मलबे से बरामद हुआ ब्लैक बॉक्स! खोलेगा अहमदाबाद प्लेन क्रैश का राज, DVR से मिल सकते हैं हादसे के वीडियो सबूत
ब्लैक बॉक्स असल में काले रंग का नहीं होता, बल्कि इसे ढूंढने में आसानी हो इसलिए इसे चमकीले नारंगी रंग में पेंट किया जाता है. यह टाइटेनियम और स्टील जैसी मजबूत धातुओं से बना होता है जिससे यह अत्यधिक तापमान, पानी और दुर्घटनाओं में भी सुरक्षित रहता है.
)
10:53 PM IST
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे की असली वजह अब सामने आ सकती है. 12 जून को Air India की फ्लाइट AI-171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी और अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गई थी, उसके ब्लैक बॉक्स को मलबे से बरामद कर लिया गया है.
क्या होता है ब्लैक बॉक्स और क्यों है यह अहम?
ब्लैक बॉक्स, जिसे तकनीकी भाषा में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) कहा जाता है, विमान में घटने वाली हर तकनीकी और संवादात्मक गतिविधि को रिकॉर्ड करता है. यह डिवाइस विमान की स्पीड, ऊंचाई, इंजन प्रदर्शन, पायलट की बातचीत और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कम्युनिकेशन तक की पूरी जानकारी संग्रहित करता है.
Ahmedabad Plane Crash | Contrary to some reports, the video recorder being circulated is not the DFDR (Digital Flight Data Recorder). The black box was found on the rooftop. AAIB began work with full force immediately. Over 40 staff from the State Government joined efforts to… pic.twitter.com/emstqF3G9l
— ANI (@ANI) June 13, 2025
ब्लैक नहीं होता है ब्लैक बॉक्स!
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
खास बात यह है कि ब्लैक बॉक्स असल में काले रंग का नहीं होता, बल्कि इसे ढूंढने में आसानी हो इसलिए इसे चमकीले नारंगी रंग में पेंट किया जाता है. यह टाइटेनियम और स्टील जैसी मजबूत धातुओं से बना होता है जिससे यह अत्यधिक तापमान, पानी और दुर्घटनाओं में भी सुरक्षित रहता है.
DVR से मिल सकता है विजुअल क्लू
ब्लैक बॉक्स के साथ-साथ गुजरात ATS ने मलबे से एक DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी बरामद किया है. इस DVR में संभवतः विमान के अंदर के अंतिम पलों की वीडियो फुटेज हो सकती है, जिससे हादसे के दृश्य कारणों की पहचान करने में मदद मिल सकती है.
अब इन दोनों उपकरणों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो इन डाटा को डिकोड करके पूरे हादसे की टाइमलाइन तैयार करेगी.
VIDEO: Black Box कैसे सामने लाएगा प्लेन क्रैश की सच्चाई?
PM Modi ने दी श्रद्धांजलि
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूपाणी परिवार से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
PM Modi ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, “यह कल्पना से परे है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं. हमने वर्षों तक साथ काम किया, कई चुनौतीपूर्ण समय में कंधे से कंधा मिलाकर चले. वह पार्टी के प्रति निष्ठावान और विनम्र नेता थे.”
रूपाणी जी की पत्नी अंजलि रूपाणी, जो लंदन से भारत लौटीं, पीएम की इस मुलाकात के दौरान मौजूद थीं.
10:53 PM IST