Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के CEO ने जारी किया वीडियो मैसेज, जानिए हादसे की जांच को लेकर क्या बोले
एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर एक वीडियो मैसेज जारी किया है. उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया इस दुखद घटना की जांच में पूरा सहयोग करेगा और पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी.
)
10:52 PM IST
एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर एक वीडियो मैसेज जारी किया है. उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया इस दुखद घटना की जांच में पूरा सहयोग करेगा और पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी. बता दें कि कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
अब तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में कम से कम 265 लोगों की मौत हुई है. इनमें 242 में से 241 यात्री और क्रू मेंबर के साथ-साथ BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के 10 छात्र शामिल हैं.
उन्होंने कहा, “मैं यह मैसेज अहमदाबाद से भेज रहा हूं, जहां से गेटविक (लंदन) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई. बहुत ही दुख की बात है कि अब तक की जानकारी के मुताबिक, 242 में से पैसेंजर और क्रू समेत 241 लोग इस हादसे में जान गंवा चुके हैं.”
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया की पूरी टीम इस हादसे से बेहद दुखी है और सभी पीड़ितों, उनके परिवारों और करीबी लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की 100 लोगों की केयर टीम और 40 टेक्निकल स्टाफ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
टेक्निकल टीम क्रैश साइट पर मदद कर रही है और केयर टीम पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद दे रही है. अहमदाबाद, मुंबई और लंदन में फ्रेंड्स एंड रिलेटिव्स असिस्टेंस सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां पीड़ितों के परिवारों को यात्रा और बाकी जरूरी मदद दी जा रही है.
विल्सन ने कहा, “आज सुबह मैंने खुद क्रैश साइट पर जाकर हालात देखे. मैं सरकारी अधिकारियों से भी मिला और उन्हें भरोसा दिया कि एयर इंडिया पूरी तरह से सहयोग करेगी और जांच पूरी होने तक साथ देगी.”
Message from Campbell Wilson, CEO & MD, Air India. pic.twitter.com/vw3osNwukH
— Air India (@airindia) June 13, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि एयर इंडिया हर संभव कोशिश करेगी कि इस हादसे से प्रभावित लोगों को पूरी मदद मिले और कंपनी लोगों के विश्वास पर खरी उतर सके.
VIDEO: Black Box कैसे सामने लाएगा प्लेन क्रैश की सच्चाई?
टाटा ग्रुप की तरफ से मृतकों के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी. विल्सन ने अहमदाबाद के BJ मेडिकल कॉलेज के छात्रों की स्थिति पर भी चिंता जताई, क्योंकि प्लेन क्रैश कॉलेज हॉस्टल के पास हुआ था.
10:52 PM IST