इस हवाईअड्डे को मिलेगा एक और टर्मिनल, आसान होगी यात्रा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने चेन्नई के दक्षिण में कावेरी के किनारे बसे शहर त्रिचुरापल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक नया माड्यूलर इंटीग्रेटेड टर्मिनल विकसित किया जाएगा.
त्रिचुरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल विकसित होगा (फाइल फोटो)
त्रिचुरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल विकसित होगा (फाइल फोटो)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने चेन्नई के दक्षिण में कावेरी के किनारे बसे शहर त्रिचुरापल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक नया माड्यूलर इंटीग्रेटेड टर्मिनल विकसित किया जाएगा. यह टर्मिनल 75000 वर्ग मीटर में बनेगा. इस टर्मिनल में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. इस इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग को विकसित करने के लिए 951.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस टर्मिनल के विकसित हो जाने के बाद इस हवाई अड्डे से एक घंटे में 2900 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे.
इस टर्मिनल पर मिलेंगी कई सुविधाएं
त्रिचुरापल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विकसित किए जाने वाले टर्मिनल पर विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके तहत यहां 48 घंटे चेकइन की सुविधा होगी. इस टर्मिनल पर लगभग 1000 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा भी होगी. इस टर्मिनल को बेहद खूबसूरती से सजाया जाएगा. इस टर्मिनल को सजाने के लिए पेड़ पौधों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाएगा.
The New Integrated Terminal Building at @aaiTRZairport – a ₹951.28 crore project - will be able to cater to 2900 passengers during peak hour, and feature 48 check-in counters along with car parking for 1000 cars.@PMOIndia @narendramodi @MoCA_GoI @sureshpprabhu @jayantsinha pic.twitter.com/LfTxoSic8R
— Airports Authority of India (@AAI_Official) February 11, 2019
इस वजह से यहां बढ़ेंगे पर्यटक
त्रिचुरापल्ली में कई सारे बेहद पुराने द्रवेडियन टैंपल हैं. इन मंदिरों को देखने के लिए देश सहित पूरी दुनिया से हर साल लाखों की संख्या आते हैं. इस टर्मिनल को विकसित हो जाने के बाद पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.
04:15 PM IST