यामाहा उतारेगी 1 और पॉवरफुल बाइक, मार्च में दे सकती है बाजार में दस्तक
यामाहा (Yamaha) ने भारत में FZ FI की लॉन्चिंग के बाद अब भारत में MT-15 को उतारने की योजना बनाई है. कंपनी इसे 15 मार्च को लॉन्च कर सकती है.
इस बाइक का मुकाबला KTM DUKE 125 से होगा. MT-15 की विदेश में अच्छी डिमांड है. (फोटो : Zee Business)
इस बाइक का मुकाबला KTM DUKE 125 से होगा. MT-15 की विदेश में अच्छी डिमांड है. (फोटो : Zee Business)
यामाहा (Yamaha) ने भारत में FZ FI की लॉन्चिंग के बाद अब भारत में MT-15 को उतारने की योजना बनाई है. कंपनी इसे 15 मार्च को लॉन्च कर सकती है. इस बाइक का मुकाबला KTM DUKE 125 से होगा. MT-15 की विदेश में अच्छी डिमांड है. हालांकि कंपनी भारत में इसकी लॉन्चिंग के लिए कुछ बदलाव करेगी. यामाहा की MT-15 दूसरी बाइक R15 V3.0 से सस्ती होगी. इसमें भी 17 इंच अलॉय रिम होगा. इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए होने का अनुमान है. मीडिया रपटों में कहा गया है कि यह बाइक Yamaha MT-07 से प्रेरित है. कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. आप डीलर के पास 5000 रुपए जमाकर इसे बुक करा सकते हैं. यह 150 सीसी की रेंज में लॉन्च होगी.
इससे पहले यामाहा ने FZ सीरीज की नई और अपडेटेट मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. कंपनी के मुताबिक FZ FI (ABS के साथ) की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 95000 रुपये है, जबकि FZ-S FI (ABS के साथ) मॉडल की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 97000 रुपये है. नई 2019 यामाहा FZ-S FI को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है, सरकार के नियम के मुताबिक, इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
बदलाव के साथ आई है बाइक
> यामाहा FZ FI के इंजन में 149cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन है
> यह इंजन 13.2 bhp पावर और 12.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है
> यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का सस्पेंशन सिस्टम पहले की तरह है,
> दोनों व्हील्स को डिस्क ब्रेक्स से लैस किया गया है, जिसमें कंपनी ने सिंगल-चैनल ABS दिया है.
> भारत में इसका मुकाबला होंडा CB हॉर्नेट 160R, TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर NS160 और हीरो एक्स्ट्रीम 200R जैसी बाइक्स से होगा. पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक की कीमत 10,000 रुपए ज़्यादा है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अलग और आकर्षक है लुक में
नई जनरेशन FZ पुराने मॉडल के मुकाबले काफी अलग और आकर्षक है. इसमें नए फुल-LED डुअल पॉड हैडलैंप है, नया फ्यूल टैंक है. बढ़े हुए टैंक श्राउड्स दिए गए हैं. बाइक में नई सिंगल पीस सीट, नए अलॉय व्हील्स, नई डिज़ाइन के फेंडर्स, अपग्रेडेड टर्न इंडिकेटर्स और नया एग्ज़्हॉस्ट कवर भी लगाया गया है.
02:06 PM IST