YAMAHA ने उतारी नई स्टाइलिश मोटरसाइकिल, डिजाइन देख आप हो जाएंगे इसके दीवाने
YAMAHA: चेसिस के पाइवोट पॉइंट को इस तरह से फाइन ट्यून किया गया है कि पिछले पहिये का इस पर सीधा दबाव पड़ता है. कंपनी का कहना है कि हमने कीमत के मुताबिक ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव कराने की पुरजोर कोशिशें की हैं.
पेश की गई यामाहा की नई मोटरसाइकिल MT-15 (फोटो साभार - यामाहा)
पेश की गई यामाहा की नई मोटरसाइकिल MT-15 (फोटो साभार - यामाहा)
दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने शुक्रवार को अपनी नई मोटरसाइकिल MT-15 पर से पर्दा उठाया. यह मोटरसाइकिल 155 सीसी में है. कंपनी ने अपने द कॉल ऑफ द ब्लू कैम्पेन के अन्तर्गत MT-15 को पेश करने के साथ ही एमटी सीरीज को शामिल किया गया है. इस नई मोटरसाइकिल में एजाइल एक्सलेरेशन, एजाइल हैंडलिंग और एडवांस्ड डिजाइन है. युवाओं को खासकर ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे पेश किया है.
इतनी है कीमत
नई मोटरसाइकिल MT-15 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,36,000 रुपये है. यह मेटालिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू रंगों में उपलब्ध है. यह मोटरसाइकिल 15 मार्च 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है. चेसिस के पाइवोट पॉइंट को इस तरह से फाइन ट्यून किया गया है कि पिछले पहिये का इस पर सीधा दबाव पड़ता है. कंपनी का कहना है कि हमने कीमत के मुताबिक ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव कराने की पुरजोर कोशिशें की हैं.
तीन सीरीज में मोटरसाइकिल पेश करेगी यामाहा
नई मोटरसाइकिल MT-15 को पेश करने के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा का कहना था कि कंपनी अपने द कॉल ऑफ द ब्लू कैम्पेन के अन्तर्गत तीन सीरीज में मोटरसाइकिल पेश करेगी. इसमें आर सीरीज, एफजेड सीरीज और एमटी सीरीज शामिल होंगे. उनका कहना था कि आज ग्राहकों की पसंद में काफी बदलाव आया है. लोग स्पीड और कंट्रोल के साथ नया ड्राइविंग अनुभव चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि यह नई मोटरसाइकिल लोगों को काफी पसंद आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(फोटो साभार - यामाहा)
MT-15 का इंजन और डिजाइन
इस मोटरसाइकिल में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वॉल्व, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) की सुविधा दी गई है. यह 10,000 आरपीएम पर 14.2 केवी (19.3 पीएस) अधिकतम आउटपुट और 8,500 आरपीएम पर 14.7 एनएम (1.5 केजीएफ एम) का अधिकतम टॉर्क बनाता है. इसका ग्राउड क्लियरेंस 155 एमएम है. साथ ही मोटरसाइकिल का वजन (ऑयल और फुल फ्यूल टैंक के साथ) 138 किलोग्राम है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखे:
03:46 PM IST