World EV Day 2022: आखिर क्यों मनाया जाने लगा यह खास दिन, कौन हैं इसके सूत्रधार, जानिए रोचक और जरूरी बातें
World EV Day 2022: 9 सितंबर को विश्व ईवी दिवस (World EV Day) के दिन, स्वच्छ हवा, कम उत्सर्जन और ज्यादा टिकाऊ भविष्य के लिए संकल्प लिया जाता है.
World EV Day 2022: दुनियाभर में आज के दिन यानी 9 सितंबर 2022 को वर्ल्ड ईवी डे मनाया जाता है. यानी वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल डे. दरअसल, यह खास दिन एक वैश्विक आंदोलन है, जो फ्यूचर को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जरिये पूरी दुनिया में परिवहन में बदलाव लाने के लिए है. 9 सितंबर को विश्व ईवी दिवस (World EV Day) के दिन, स्वच्छ हवा, कम उत्सर्जन और ज्यादा टिकाऊ भविष्य के लिए संकल्प लिया जाता है. इसमें ग्राहकों और व्यवसायों को समान रूप से अपनी अगली कार या व्यावसायिक बेड़े को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए संकल्प लेने की अपील की जाती है. ब्रिटेन से इस खास दिन को मनाने की शुरुआत हुई.
कौन हैं इस खास दिन के सूत्रधार
दुनिया में वर्ल्ड ईवी डे (World EV Day 2022) की शुरुआत एडी थॉमस (Ade Thomas) ने की. पहला वर्ल्ड ईवी डे साल 2020 में मनाया गया था और यह सस्टेनेबिलिटी मीडिया कंपनी ग्रीट टीवी की एक पहल थी. इस खास दिन का उद्देश्य लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच करने के फायदों के बारे में जागरूक करना है. इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल कर दुनिया को बेहतर बनाया जा सकता है और पर्यावरण के साथ-साथ ऊर्जा की भी बचत की जा सकती है.
भारत में भी ईवी की तरफ बढ़ रहा रुझान
भारत ने 3 लाख से भी ज्यादा यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 से 2022 तक भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रदर्शन और बिक्री में 168 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.भारत में फिलहाल टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स की अग्रणी कंपनी है. इसके बाद महिंद्रा और कई कंपनियां बड़ी तैयारी के साथ आने वाले समय में कई नई इलेक्ट्रि्क कारें (World EV Day 2022) और दूसरे वाहन पेश करने वाली हैं.
दुनियाभर में बिक्री हुई जोरदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैनालिस के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 की पहली छमाही में दुनिया भर में 4.2 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बेचे गए, जो 2021 की पहली छमाही के मुकाबले 63% ज्यादा थे. साल 2022 में ईवी की मांग लगातार बढ़ रही है, इस साल कई नए ईवी मॉडल पहले ही लॉन्च हो चुके हैं.
06:10 PM IST