फॉक्सवैगन ने एमियो का कॉरपोरेट संस्करण उतारा, कीमत 6.69 लाख रुपये
जर्मनी की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एमियो का नया संस्करण उतारा है.
एमियो के नए संस्करण की शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है (फोटो- फॉक्सवैगन).
एमियो के नए संस्करण की शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है (फोटो- फॉक्सवैगन).
जर्मनी की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एमियो का नया संस्करण उतारा है. इस वाहन की शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि एमियो कॉरपोरेट संस्करण कॉरपोरेट और कारोबार जगत के उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि एमियो कॉरपोरेट संस्करण के जरिये हम अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर वाले सुरक्षा, गुणवत्ता के मानक उपलब्ध कराएंगे. इस वाहन के पेट्रोल ट्रिम मॉडल का दाम 6.69 लाख रुपये और डीजल ट्रिम की कीमत 7.99 लाख रुपये है.
फॉक्सवैगन का कहना है कि एमियो को खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. कॉरपोरेट एडिशन पांच रंगों में उपलब्ध है- लापिज़ ब्लू, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट, टॉफ़ी ब्राउन और कार्बन स्टील. फॉक्सवैगन एमियो के सभी वैरियंट में ड्युअल फ्रंट एयरबैग और एबीएस है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
एमियो में क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और डायनमिक टचस्क्रीन मल्टीमीडिया म्यूजिक सिस्टम, ऐप कनेक्ट, ऑटो एयर-कंडिशनिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
05:10 PM IST