Volkswagen की EV सेक्टर में एंट्री! पेश करेगी पहली सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इतनी हो सकती है कीमत
उत्पादन मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर 2027 के लिए निर्धारित है. लगभग 20,000 यूरो यानी कि लगभग 18 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ यह नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल विभिन्न प्रकार के उपयोगकर्ता समूहों के लिए आकर्षक होगा.
)
दुनिया का दमदार ऑटो ब्रांड Volkswagen पहली बार अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. फॉक्सवैगन मार्च की शुरुआत में नए एंट्री-लेवल मॉडल के शो कार को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत करने की योजना बना रहा है. उत्पादन मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर 2027 के लिए निर्धारित है. लगभग 20,000 यूरो यानी कि लगभग 18 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ यह नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल विभिन्न प्रकार के उपयोगकर्ता समूहों के लिए आकर्षक होगा. बता दें कि इस कार का पहला ग्लोबल लॉन्च साल 2027 में होगा लेकिन अभी फिलहाल इस कार को अनवील किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार कंपनी की सबसे सस्ती पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी.
इस नाम से अनवील हो सकती है कार
कंपनी ने जानकारी दी कि कम लागत वाली एंट्री लेवल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक युग में ब्रांड के फ्यूचर प्लान को बनाती है. ऐसा माना जा रहा है कि फिलहाल इस कार को ID. 2all नाम से पेश किया जा सकता है. ये कार ब्रांड की एंट्री लेवल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

OLA की बढ़ सकती है मुश्किलें! सेल्स डेटा में गड़बड़ी का आरोप, 12 आउटलेट्स पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की छापेमारी

8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव (MEB) प्लेटफॉर्म पर तैयार
यह इलेक्ट्रिक मॉडल वोक्सवैगन ग्रुप के ब्रांड ग्रुप कोर के तहत विकसित की गई नई इलेक्ट्रिक स्मॉल कार फैमिली का हिस्सा है. इस मॉडल फैमिली में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट वाहन शामिल हैं, जो मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव (MEB) प्लेटफॉर्म के नए विकसित चरण पर आधारित हैं.
पहला नया मॉडल ID. 2all शो कार का प्रोडक्शन वर्जन होगा, जो 2026 में डीलरशिप तक पहुंचेगा. यह वोक्सवैगन की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक स्मॉल कार होगी, जिसकी शुरुआती कीमत €25,000 (तकरीबन 23 लाख) से कम होगी.
कंपनी की ईवी क्षेत्र में अच्छी पकड़
बता दें कि Volkswagen ने ऑल इलेक्ट्रिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में अच्छी पोजिशन पकड़ी हुई है. 2019 में फैमिली प्रोडक्ट के तौर पर ID. के लॉन्च के बाद से ब्रांड ने अबतक 1.35 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. इसमें ID.3. की 5 लाख यूनिट्स भी शामिल हैं, जिन्हें बीते साल बेचा गया है. Volkswagen Brand ने 383100 ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बेचा है. बता दें कि जो मॉडल फोटो में दिखाया गया है, वो कॉन्सेप्ट कार है और उसे बिक्री के लिए नहीं रखा गया है.
12:53 PM IST