लग्जरी स्कूटर मार्केट में नए मॉडल्स मचाएंगे तहलका; ₹1.32 लाख से शुरू कीमत, मिलेंगे कई सारे कलर ऑप्शन
इस रेंज में 5 नए स्कूटर को पेश किया है. इसमें Vespa, Vespa S, Vespa Tech, Vespa S Tech और Vespa Qala शामिल हैं. इस रेंज के साथ युवाओं को मॉडर्न फीचर्स के साथ-साथ एक्सक्लूसिव और स्पेशल एडिशन वर्क का भी सपोर्ट दिया है.
)
लग्जरी स्कूटर सेगमेंट में पॉपुलर ऑटो कंपनी Vespa ने इंडिया में नई रेंज को पेश कर दिया है. लेजेंडरी स्कूटर ब्रांड का पर्यायवाची Vespa ने बोल्ड न्यू डायरेक्शन को पेश कर दिया है. 2025 के लिए कंपनी ने लग्जरी स्कूटर की नई रेंज को पेश कर दिया है. कंपनी ने भारत में हाई-एंड लग्जरी स्कूटर्स को ऑफर कर दिया है. कंपनी ने 2025 Vespa प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने परफॉर्मेंस, क्वालिटी और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए इस नई रेंज को पेश किया है. युवाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस रेंज में 5 नए स्कूटर को पेश किया है. इसमें Vespa, Vespa S, Vespa Tech, Vespa S Tech और Vespa Qala शामिल हैं. इस रेंज के साथ युवाओं को मॉडर्न फीचर्स के साथ-साथ एक्सक्लूसिव और स्पेशल एडिशन वर्क का भी सपोर्ट दिया है.
Vespa और Vespa S में क्या है खास?
Vespa और Vespa S को रिफ्रेशिंग डिजाइन और कलर के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इस नए स्कूटर में नया इंजन भी दिया गया है. कंपनी ने Vespa को 7 कलरफुल और डुअल कलर्ड स्कूटर्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा Vespa S को 8 कलरफुल और डुअल कलर्ड स्कूटर्स में पेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने दोनों स्कूटर्स के लिए 125 सीसी और 150 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. ये इंजन स्मूथ एक्सक्लेरेशन, ग्रेडेबिलिटी, बढ़िया हैंडलिंग और इको-फ्रेंडली परफॉर्मेंस को सपोर्ट करते हैं. Vespa S में ‘Vespa Oro’ स्पेशल वेरिएंट को भी पेश किया गया है. इसमें Gold टिंट का इस्तेमाल किया गया है.
Vespa वेरिएंट की कीमत 1,32,500 (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) से शुरू है और ये स्कूटर 125 सीसी और 150 सीसी दोनों ही इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा इस स्कूटर 7 कलर में पेश किया गया है, जो नीचे बताए गए हैं. इसके अलावा Vespa S वेरिएंट की कीमत 1.36 लाख रुपए है. इसमें 8 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं. नीचे दिए गए कलर्स के अलावा इसमें Oro कलर शामिल है.
- Verde Amabile
- Rosso Red
- Pearl White
- Nero Black
- Azzurro Provenza
- Blue and Pearl White
- Orange and Pearl White
Vespa Tech और Vespa S Tech की खासियतें
इन दोनों स्कूटर को कटिंग एज इनोवेशन के साथ पेश किया है. ये स्कूटर बोल्ड, हाई एंड फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इन स्कूटर्स में भी 125 सीसी और 150 सीसी का इंजन मिलता है. इसमें की-लैस इग्निशन का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इनमें TFT स्मार्ट डैश, ब्लूटूथ इंटीग्रेशन और नेविगेशन एबिलिटी को भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा कंपनी ने इस रेंज में ‘Vespa Qala’ को भी लॉन्च किया गया है. ये स्कूटर का स्पेशल एडिशन है. इसमें भी दोनों ही इंजन का सपोर्ट मिलता है. Vespa Tech की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपए है और Vespa S Tech की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपए है. 25 फरवरी 2025 के बाद से ये नई रेंज Vespa के हर डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.
10:15 AM IST