ऑटो इंडस्ट्री में लौटी बहार, वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा
अक्टूबर महीने में पैसेंजर वाहनों की रिटेल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,48,036 इकाई पर पहुंच गई.
वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर 2019 में 4 प्रतिशत बढ़कर 17,09,610 इकाई रही, जो अक्टूबर 2018 में 16,38,832 इकाई थी.
वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर 2019 में 4 प्रतिशत बढ़कर 17,09,610 इकाई रही, जो अक्टूबर 2018 में 16,38,832 इकाई थी.
लंबी सुस्ती के बाद अब आटो इंडस्ट्री (Automobile Industry) फिर से गुलजार हो रही है. वाहनों की बिक्री (Vehicle sale) बढ़ने लगी है. अक्टूबर महीने में पैसेंजर वाहनों (Passenger vehicle) की रिटेल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,48,036 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 2,23,498 वाहन था.
वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए के मुताबिक, दोपहिया वाहनों (Two-wheeler sale) की बिक्री 5 फीसदी प्रतिशत बढ़कर 13,34,941 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले के इसी महीने में 12,70,261 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी. थ्री-व्हीलर्स की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 59,573 इकाई पहुंच गई.
सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर 2019 में 4 प्रतिशत बढ़कर 17,09,610 इकाई रही, जो अक्टूबर 2018 में 16,38,832 इकाई थी. वाहनों की इस बिक्री से डीलरों को काफी राहत मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें Zee Business LIVE TV
त्योहारी मौसम की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में डीलरशिप में ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या रही.
08:33 PM IST