EV खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी; सरकार दे रही ₹20 लाख तक की सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
Uttar Pradesh EV Subsidy: ये सब्सिडी 50000 इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों को मिलेगी और इसके लिए सरकार की ओर से ईवी पोर्टल खोल दिया गया है. यूपी सरकार ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया है. X पर पोस्ट करते हुए यूपी सरकार ने इसकी जानकारी दी है.
Uttar Pradesh EV Subsidy: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर केंद्र सरकार और ऑटो कंपनियों की ओर से लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश सरकार भी ईवी खरीदने पर आम लोगों को बड़ा बेनेफिट देने का दावा कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से लेकर इलेक्ट्रिक फॉर व्हीलर तक खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी देने की बात कही है. ये सब्सिडी 50000 इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों को मिलेगी और इसके लिए सरकार की ओर से ईवी पोर्टल खोल दिया गया है. यूपी सरकार ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया है. X पर पोस्ट करते हुए यूपी सरकार ने इसकी जानकारी दी है.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ी खुशखबरी देने का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ईवी खरीदने वालों को सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इस सब्सिडी का बेनेफिट 50 हजार से ज्यादा वाहन स्वामियों को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों लोगों को सब्सिडी दे रही है। इसका लाभ 50 हजार से अधिक वाहन स्वामियों को मिलेगा।
— Government of UP (@UPGovt) September 4, 2024
प्रदेश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने पर ₹5 हजार और चार पहिया वाहन खरीदने पर ₹1 लाख की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है।
23 अक्टूबर, 2023 के… pic.twitter.com/YeF26vfCu6
कितनी सब्सिडी दे रही सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने पर ₹5 हजार और चार पहिया वाहन खरीदने पर ₹1 लाख की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है. जिन लोगों ने 23 अक्टूबर के बाद ईवी खरीदा है, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए आप यूपी सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्चेस सब्सिडी पोर्टल https://upevsubsidy.in पर अप्लाई करना होगा और यहां आप अपने व्हीकल के लिए सब्सिडी का आवेदन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ये भी पढ़ें: EV खरीदने की है प्लानिंग, फेस्टिव सीजन के पहले मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, सरकार ला रही है नई स्कीम
किस व्हीकल पर कितनी सब्सिडी?
- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर - ₹5000
- इलेक्ट्रिक फॉर-व्हीलर - ₹1 लाख
- इलेक्ट्रिक गुड्स कैरियर - ₹1 लाख
- इलेक्ट्रिक बस गैर सरकारी - ₹20 लाख
कितनी ईवी बिके?
बता दें कि अभी तक प्रदेश में अप्रैल से जुलाई 2024 तक 7748 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हो चुकी है. इसके अलावा अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2024 तक 82093 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हो चुकी है. बता दें कि सिर्फ ई-रिक्शा को सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्स की बात करें को इस प्रोसेस के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो और बैंक खाते की जरूरत पड़ेगी.
11:58 AM IST