इस कैब एग्रीगेटर कंपनी ने बांटी सेफ्टी किट्स; सुरक्षा के तौर पर मिलेंगे AI पावर्ड हेलमेट समेत ये फीचर्स
इस सेफ्टी किट में हेलमेट, रिफलेक्टिव वेस्ट, सेफ्टी स्टिकर और प्रोटेक्टिव गियर शामिल हैं. ऊबर ने हेलमेट के अडॉप्शन को बढ़ावा देने हेतु ड्राइवरों के लिए एआई-पावर्ड हेलमेट सेल्फी और राइडरों के लिए इन-ऐप 'हेलमेट नजेज़' पेश करने की योजना भी बनाई है.
)
01:00 PM IST
कैब शेयरिंग एग्रीगेटर Uber India ने अपनी ऐप में नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी ने इसी के साथ देश भर में 3000 सेफ्टी किट को बांटा है. ऐसा कर कंपनी ने टू-व्हीलर ड्राइवर और राइडर्स की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया है. पहले चरण में माननीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा की ओर से दिल्ली में ऊबर मोटो के चुनिंदा ड्राइवरों को सेफ्टी किट वितरित की गई. इस सेफ्टी किट में हेलमेट, रिफलेक्टिव वेस्ट, सेफ्टी स्टिकर और प्रोटेक्टिव गियर शामिल हैं. ऊबर ने हेलमेट के अडॉप्शन को बढ़ावा देने हेतु ड्राइवरों के लिए एआई-पावर्ड हेलमेट सेल्फी और राइडरों के लिए इन-ऐप 'हेलमेट नजेज़' पेश करने की योजना भी बनाई है.
राइडर्स की सेफ्टी पर फोकस
केपीएमजी रिपोर्ट 'अनलॉकिंग द पोटेंशियल ऑफ बाइक टैक्सीज़ इन इंडिया' के मुताबिक यह सेक्टर 2030 तक देश भर में आजीविका के 5.4 मिलियन अवसर उत्पन्न करेगा, ये आंकड़े इस सेक्टर के बढ़ते महत्व को दर्शाते हैं. माननीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया मार्केट्स में से एक है, ऐसे में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
Uber Moto के लिए नए सेफ्टी फीचर्स
ड्राइवरों के लिए हेलमेट सेल्फी: उद्योग जगत में पहली बार पेश किया गया यह एआई-पावर्ड फीचर हेलमेट के उपयोग को सुनिश्चित करता है. ड्राइवर को राइड शुरू करने से पहले हेलमेट पहने हुए अपनी सेल्फी लेनी होती है. अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है तो वे राइड शुरू नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: OLA की अब खैर नहीं! उद्योग मंत्रालय ने बिक्री में की गई हेरफेर पर मांगी रिपोर्ट, ये है पूरा मामला
राइडरों के लिए हेलमेट नजेज़ः मोटो ट्रिप की शुरूआत राइडर के लिए इन-ऐप रिमाइंडर के साथ होगी, जिसमें राइड शुरू होने से पहले उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा जाएगा. इससे राइडर हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित होंगे और सुरक्षित रहेंगे.
वीमेन राइडर प्रेफरेन्स (डब्ल्यूआरपी): शुरूआत में कारों के लिए लॉन्च किया गया यह फीचर अब मोटो राइड्स के लिए उपलब्ध है, जिसके द्वारा महिला ड्राइवर अगर चाहें तो महिला राइडर को फिल्टर कर सकते हैं. यह विकल्प महिला ड्राइवरों को मन की शांति और प्रत्यास्थता देता है, खासतौर पर देर रात के समय.
कस्टमर को मिलेंगे ये फीचर्स
इन सब पहलों के अलावा ऊबर पर मोटो की हर ट्रिप सेफ्टी के कई फीचर्स द्वारा समर्थित है जैसे 24/7 सेफ्टी लाईन, इन-ऐप एमरजेन्सी बटन, फोन नंबर एनोनिमाइज़ेशन और राइड चेक. ये फीचर लम्बे स्टॉप, बीच रास्ते में ड्रॉप, रूट बदलने जैसी चीज़ों को पहचान लेता है. ये सभी प्रयास दोपिहया परिवहन को सुरक्षित, अधिक भरोसेमंद और अधिक से अधिक भारतीयों के लिए सुलभ बनाने की ऊबर की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
01:00 PM IST