
राइड-शेयरिंग कंपनी Uber ने अपने इंटरसिटी मोटरहोम पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार करने का ऐलान किया है. दिल्ली-एनसीआर में मिली शानदार सफलता के बाद अब इस सर्विस को मुंबई, बैंगलोर और पुणे में भी शुरू किया जा रहा है. यह एक लिमिटेड एडिशन कैंपेन है, जिसके तहत ग्राहक शहर से बाहर जाने के लिए मोटरहोम बुक कर सकते हैं. ये मोटरहोम किसी चलते-फिरते आलीशान घर जैसे हैं, जिनमें सफर के दौरान हर तरह की सुविधा मिलती है.
Uber ने इस साल अगस्त में दिल्ली-एनसीआर में इंटरसिटी मोटरहोम सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था. इसका मकसद लोगों को शहर से बाहर यात्रा के लिए एक आरामदायक और प्राइवेट विकल्प देना था. मानसून के ट्रैवल सीजन के दौरान शुरू हुई इस सर्विस को लोगों ने हाथों-हाथ लिया.
कंपनी के मुताबिक, एक महीने के पायलट प्रोजेक्ट में सभी दिन 100% बुकिंग रही. यही नहीं, दूसरे शहरों से भी इस सर्विस के लिए लगातार पूछताछ हो रही थी. लोगों के इसी उत्साह को देखते हुए कंपनी ने इस अभियान को आगे बढ़ाने और इसका विस्तार करने का फैसला किया है.

दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक अब 31 दिसंबर, 2025 तक इस अनोखी सर्विस का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, मुंबई, बैंगलोर और पुणे के लोग 15 अक्टूबर से इंटरसिटी मोटरहोम में सफर का आनंद ले सकेंगे. इन शहरों में बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
अक्टूबर से दिसंबर का समय भारत में घूमने-फिरने के लिए सबसे व्यस्त मौसमों में से एक होता है. इस दौरान त्योहार, शादियां और छुट्टियां होती हैं, जिस वजह से लोग एक शहर से दूसरे शहर खूब यात्रा करते हैं. मौसम भी सुहाना रहता है, जो रोड ट्रिप के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है. ऐसे में आरामदायक, फ्लेक्सिबल और भरोसेमंद इंटरसिटी ट्रैवल विकल्पों की मांग बढ़ जाती है. Uber का यह मोटरहोम कैंपेन ऐसे ही यात्रियों के लिए एक बेहतरीन मौका है.

Uber इंडिया और साउथ एशिया के कंज्यूमर ग्रोथ डायरेक्टर, शिवा शैलेंद्रन ने इस घोषणा पर कहा, “Uber इंटरसिटी उन यात्रियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन गया है जो शहरों के बीच भरोसेमंद, आरामदायक और आसान यात्रा चाहते हैं. इंटरसिटी की बढ़ती लोकप्रियता से पता चलता है कि लोग वीकेंड गेटवे, पारिवारिक यात्राओं और बिजनेस ट्रिप के लिए सड़क यात्रा को कितना पसंद कर रहे हैं. हमारे अभियान की सफलता और इसे दूसरे शहरों में ले जाने से हम पूरे भारत में लंबी दूरी की यात्रा के लिए इंटरसिटी की स्थिति को और मजबूत कर रहे हैं.”
Uber के इंटरसिटी मोटरहोम को एक चलते-फिरते लग्जरी लाउंज की तरह डिजाइन किया गया है. हर मोटरहोम में यात्रियों के आराम का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अंदर आपको एक टेलीविजन, माइक्रोवेव, मिनी-रेफ्रिजरेटर और एक टॉयलेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें 4-5 यात्री आराम से बैठ सकते हैं. यात्रा के दौरान आपकी मदद के लिए एक ड्राइवर और एक हेल्पर भी साथ होता है.
इस सर्विस को बुक करना भी बेहद आसान है. आप Uber ऐप के ‘रिजर्व’ ऑप्शन के जरिए अपनी यात्रा पहले से बुक कर सकते हैं. आप रास्ते में कहीं रुकना चाहें तो स्टॉप भी जोड़ सकते हैं. आप अपनी राइड को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं और किसी भी मदद के लिए 24x7 लाइव सपोर्ट का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, इस सर्विस की भारी मांग को देखते हुए आपको अपनी यात्रा से कम से कम 48 घंटे पहले बुकिंग करनी होगी.
1. Uber इंटरसिटी मोटरहोम सर्विस किन नए शहरों में शुरू हो रही है.
यह सर्विस अब मुंबई, बैंगलोर और पुणे में भी शुरू हो रही है.
2. इन नए शहरों में मोटरहोम की बुकिंग कब से शुरू होगी.
मुंबई, बैंगलोर और पुणे में मोटरहोम की बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी और यात्रा 15 अक्टूबर से की जा सकेगी.
3. एक मोटरहोम में कितने लोग सफर कर सकते हैं.
एक मोटरहोम में 4 से 5 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं.
4. मोटरहोम में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.
मोटरहोम में टेलीविजन, माइक्रोवेव, मिनी-रेफ्रिजरेटर और टॉयलेट जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं.
5. मोटरहोम की बुकिंग कैसे कर सकते हैं.
आप Uber ऐप के ‘रिजर्व’ फीचर का उपयोग करके अपनी यात्रा से कम से कम 48 घंटे पहले मोटरहोम बुक कर सकते हैं.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)