Triumph ने भारत में उतारी नई मोटरसाइकिल TIGER 800 XCA, ये हैं इसके स्पेशिफिकेशंस
TIGER 800 XCA:अभी 1,000 से ज्यादा टाइगर पहले ही भारतीय सड़कों पर दौड़ रही हैं. ट्रायंफ टाइगर देश की सबसे बड़ी प्रीमियम मोटरसाइकिल है.
नई मोटरसाइकिल TIGER 800 XCA ((फोटो साभार - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
नई मोटरसाइकिल TIGER 800 XCA ((फोटो साभार - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी ट्रायंफ ने सोमवार को अपनी ऑफरोड मोटरसाइकिल ‘टाइगर 800 एक्ससीए’ को भारतीय बाजार में पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 15.17 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाइगर 800 एक्ससीए के नए संस्करण में 200 से ज्यादा चेसिस और इंजन उन्नयन किए गए हैं.
सबसे बड़ी प्रीमियम मोटरसाइकिल
इस मोटरसाइकिल में 800 सीसी का इंजन है जो 95 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है. इसमें चलाने के लिए छह मोड हैं. कंपनी के भारतीय कारोबार के महाप्रबंधक शोएब फारूख ने कहा कि ब्रांड के तौर पर भारतीय बाजार में ‘टाइगर’ महत्वपूर्ण है. अभी 1,000 से ज्यादा टाइगर पहले ही भारतीय सड़कों पर दौड़ रही हैं. ट्रायंफ टाइगर देश की सबसे बड़ी प्रीमियम मोटरसाइकिल है.
बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
TRENDING NOW
(फोटो साभार - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
19 लीटर की ईंधन क्षमता
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल में ईंधन टैंक की क्षमता 19 लीटर की है, जबकि, मोटरसाइकिल का वजन 208 किलोग्राम है. बाइक की ऊंचाई बिना साइड मिरर के 1390 मिलीमीटर है. इसमें व्हीलबेस 1545 मिलीमीटर है.
(इनपुट एजेंसी से)
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
04:14 PM IST