Tata Tiago EV: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इस दिन देगी दस्तक, लॉन्च से पहले जानिए 3 दमदार फीचर्स
Tata Tiago EV: टाटा की ये कार देश की पहली हैचबैक और किफायती कार होगी, जिसमें वन पेडल ड्राइव तकनीक (One Pedal Technique) जोड़ी जाएगी.
Tata Tiago EV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए मश्हूर है. क्योंकि कंपनी ने अपनी कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी हैं. अब जल्द ही कंपनी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. इस किफायती कार का 28 सितंबर को ग्लोबली डेब्यू हो सकता है. इसका नाम कंपनी ने Tata Tiago EV रखा है, जिसे पहले भी कस्टमर्स द्वारा पसंद किया जा चुका है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में.
क्या होगा खास?
बता दें, Tata Tiago से पहले कंपनी Tigor, Tata Nexon EV और Nexon EV Prime को पेश कर चुकी है. कार की खासियत के बारे में बात करें, तो इस कार को एक पांस से भी चला सकते हैं. इसका मतलब ये कि इस कार में वन पेडल ड्राइव तकनीक (One Pedal Technique) जोड़ी जाएगी. इसके अलावा इसमें क्रूज मोड फीचर भी शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस वन पेडल ड्राइव फीचर की मदद से आप रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल इस फीचर के इस्तेमाल से आप एक पैर से कार चला सकेंगे. जैसे ही आप रेस पेडल से पांव हटाते हैं तो गाड़ी खुद-ब-खुद ब्रेक करने लगती है और इससे बैटरी चार्ज होने लगती है.
देश की पहली हैचबैक कार
टाटा की की पहली हैचबैक कार होगी, जो पेट्रोल और सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में भी आने जा रही है. इससे पहले टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया था. इस महीने की शुरुआत में, Tata Motors ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड ईवी डे (9 सितंबर) के मौके पर Tiago EV का ऐलान किया था.
Tiago EV में वही Ziptron तकनीक मिलने की उम्मीद है जो Nexon EV और Tigor EV को भी पावर देती है. इसमें 26kWh लिथियम-आयन बैटरी मिल सकता है, जो 75 hp और 170 Nm जेनरेट करेगा. टियागो ईवी इस बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है. DC फास्ट चार्जर के जरिए बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में करीब एक घंटे का समय लग सकता है.
11:57 AM IST