Tata Motors का बड़ा दांव! ₹50000 सस्ती की Nexon EV Range, यहां जानिए ताजा एक्स-शोरूम कीमत
Tata Motors: कंपनी ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को गिफ्ट देते हुए Nexon EV रेंज की कीमतों में 50000 रुपए की कटौती की है.
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपने कंज्यूमर्स के लिए एक बढ़िया खुशखबरी दी है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने मोस्ट पॉपुलर ईवी सेगमेंट नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की कीमत को घटाने का फैसला किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को गिफ्ट देते हुए Nexon EV रेंज की कीमतों में 50000 रुपए की कटौती की है. ये नई रेंज आज से ही लागू हो जाएंगी. यानी कि अगर आप टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले 50 हजार रुपए कम देने होंगे.
50000 रुपए सस्ती हुई ये कारें
टाटा मोटर्स ने बुधवार (18 जनवरी) को कहा कि कंपनी अपनी Nexon EV range की रिपॉजिशनिंग करने वाली है. कंपनी ने रिपॉजिशनिंग के तहत कीमतों में बदलाव और नए ट्रिम जोड़ने पर फोकस दिया है. कंपनी ने ऐसा इसलिए किया ताकि EV सेगमेंट में कंपीटिटर्स की ओर से हो रहे नए लॉन्च के बाद भी लीडरशिप पॉजिशन को बनाए रख सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अब Nexon EV की रेंज 14.49 लाख रुपए से शुरू होगी. इसके अलावा Nexon EV Prime की कीमत 14.49 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए के बीच तय की गई है. ये दोनों ही एक्स-शोरूम कीमत हैं. बता दें कि पहले इसकी प्राइस रेंज 14.99 लाख रुपए थी.
Nexon EV MAX रेंज की कीमत में भी बदलाव
इसके साथ ही, नेक्सॉन ईवी मैक्स की रेंज में भी बदलाव किया गया है. Nexon EV MAX की रेंज 16.49 लाख रुपए से शउरू हो रही है. इस गाड़ी में न्यू एंट्री लेवल ट्रिम का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसके बाद इस गाड़ी की कीमत 18.99 लाख रुपए तक जाती है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने 17,362 कारें बुलाईं वापस, ये खराबी करेगी दूर, क्या आपकी भी कार इस तारीख के बीच की है बनी?
इसके अलावा टाटा मोटर्स ने ये भी कहा कि कंपनी ने Nexon EV MAX वेरिएंट्स की ड्राइविंग रेंज में भी बदलाव किया है. इस दौरान कंपनी ने ड्राइविंग रेंज को 437 किलोमीटर से बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है.
अप्रैल 2023 से डिलिवरी हो जाएगी शुरू
कंपनी ने बताया कि 15 फरवरी 2023 से डीलरशिप पर सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके Nexon EV MAX में इस ड्राइविंग कैपिसिटी को बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने बयान में बताया कि Nexon EV की रेंज के लिए बुकिंग्स खुल चुकी है. बता दें कि Nexon EV मैक्स के सभी वेरिएंट की डिलिवरी अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी. बता दें कि इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SUV XUV 400 को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए है.
03:53 PM IST