Tata Motors का कस्टमर्स पर चढ़ रहा जादू, फरवरी में घरेलू बिक्री 27% बढ़ी, जानें कितनी बिकीं गाड़ियां
Tata Motors domestic sales in February: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 73,875 यूनिट हो गई. कंपनी ने फरवरी 2021 में 58,366 यूनिट को डीलरों के पास भेजा.
टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी फरवरी 2022 में 11 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की.
टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी फरवरी 2022 में 11 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की.
Tata Motors domestic sales in February: वाहन बनाने वाली देश और दुनिया की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री लगातार ट्रैक पर आगे बढ़ रही है. इसका ट्रेंड ताजा आंकड़ों से पता चलता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 73,875 यूनिट हो गई. कंपनी ने फरवरी 2021 में 58,366 यूनिट को डीलरों के पास भेजा.
फरवरी में कंपनी की बिक्री
खबर के मुताबिक, ऑटो कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसकी पैसेंजर व्हीकल्स (tata motors passenger vehicles) की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 27,225 यूनिट थी. समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 33,894 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 यूनिट थी.
Tata Motors Sales Release - February 2022. To know more, visit: https://t.co/cg2lGtTtrL#ConnectingAspirations pic.twitter.com/CkHM9xvBkf
— Tata Motors (@TataMotors) March 1, 2022
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में भी तेजी
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट (tata motors passenger vehicles) में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की भी बिक्री में अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है. सालाना आधार पर यानी फरवरी 2021 के मुकाबले फरवरी 2022 में 478 प्रतिशत की जोरदार ग्रोथ हासिल की है. फरवरी 2021 में जहां कंपनी ने 492 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेची थी, वहीं फरवरी 2022 में कंपनी ने कुल 2846 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री में भी बढ़त
टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी फरवरी 2022 में 11 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की. कंपनी ने बीते महीने कुल 37,552 यूनिट कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री की. फरवरी 2021 में बिक्री का यही आंकड़ा 33,859 यूनिट रहा था. टाटा मोटर्स ने फरवरी में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट मिलाकर (tata motors commercial sales in february 2022) 77,733 यूनिट गाड़ियां बेची. फरवरी 2021 में यही आंकड़ा 61,258 यूनिट था.
02:42 PM IST