Tata Motors ने जारी की Harrier.ev SUV की कीमत, जानिए कितने रुपये करने पड़ेंगे खर्च, गजब के फीचर्स हैं इसमें
Tata Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev की शुरुआती कीमतों का ऐलान कर दिया है. इसे भारत की सबसे पावरफुल होमग्रोन SUV बताया जा रहा है. Harrier.ev को सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस, शानदार ऑफ-रोड क्षमता, एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी आराम के साथ पेश किया गया है.
)
07:58 PM IST
Tata Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev की शुरुआती कीमतों का ऐलान कर दिया है. इसे भारत की सबसे पावरफुल होमग्रोन SUV बताया जा रहा है. Harrier.ev को सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस, शानदार ऑफ-रोड क्षमता, एडवांस टेक्नोलॉजी और लग्जरी आराम के साथ पेश किया गया है. खास बात ये है कि Tata Motors पहली बार इस SUV की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी भी दे रही है.
Harrier.ev की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी. अभी Rear Wheel Drive (RWD) वेरिएंट के दाम जारी किए गए हैं. Quad Wheel Drive (QWD) के दाम 27 जून को बताए जाएंगे. चार्ट में देखिए अलग-अलग वैरिएंट की कीमत.
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
Tata Passenger Electric Mobility Ltd. के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “Harrier.ev के जरिए हम SUV सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं. यह गाड़ी परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में ICE गाड़ियों से कहीं आगे है.”
क्या हैं इस कार की खासियतें?
Harrier.ev भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में नई परिभाषा तय करने आ चुकी है. इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस, लग्जरी फीचर्स और लंबी रेंज इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाती है. इस कार में कई सारी खासियतें हैं, जिसके चलते इसकी खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस
यह कार 0-100 km/h सिर्फ 6.3 सेकंड में पहुंच जाती है. इसमें ड्यूल मोटर है, जिससे 504 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. कार में 158 PS फ्रंट और 238 PS रियर पावर है.
शानदार ऑफ-रोड क्षमता
Quad Wheel Drive इस कार को खास बनाता है. इसमें कुल मिलाकर 6 टेरेन मोड्स हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. इस कारे में 540 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा हैं यानी आप कार के नीचे भी देख सकते हैं.
टेक्नोलॉजी और लग्जरी
इस कार में 14.53 इंच का Samsung Neo QLED स्क्रीन दिया गया है. बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए JBL 10 स्पीकर सिस्टम + Dolby Atmos दिया गया है. साथ ही Ultra Glide सस्पेंशन है. इसके अलावा e-Valet Auto Park Assist, DrivePay जैसी सुविधाएं भी इस कार में हैं.
बैटरी और रेंज
इस कार में 75kWh की बैटरी दी गई है. इसकी ARAI रेंज 627 km है. वहीं फास्ट चार्जिंग के जरिए महज 15 मिनट की चार्जिंग से आपको 250 km तक की रेंज मिल जाएगी.
07:58 PM IST