नई Tata Harrier और Safari की कीमत से आज उठेगा पर्दा; फेसलिफ्ट मॉडल्स में मिलेंगे ये फीचर्स
Tata Harrier & Safari Facelift Unveil Today: 10 अक्टूबर को Tata Harrier और Tata Safari Facelift अनवील होगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आज इन दोनों कार की कीमत से पर्दा उठा सकती है.
New Tata Harrier & Tata Safari 2023
New Tata Harrier & Tata Safari 2023
Tata Harrier & Safari Facelift Unveil Today: टाटा ग्रुप का ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लगभग अपनी सभी कार का रंग-रूप बदल दिया है. कंपनी ने हाल ही में Tata Nexon और Tata Nexon EV फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. और अब कंपनी अपनी दमदार SUV, Tata Harrier और Tata Safari Facelift वेरिएंट को अनवील करने वाली है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि आज यानी 10 अक्टूबर को Tata Harrier और Tata Safari Facelift को अनवील करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आज इन दोनों कार की कीमत से पर्दा उठा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इन कार के फीचर्स की जानकारी दी है लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने 6 अक्टूबर से Tata Harrier और Safari Facelift की बुकिंग्स को खोल दिया है.
Tata Harrier और Safari में क्या मिलेगा खास
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, टाटा हैरियर का नया डिजाइन काफी मैजेस्टिक है. नई हैरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRLs, फ्रंट में LED Fog Lamp, नई रूफ रेल्स, एरो इन्सर्ट्स के साथ R18 एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर Harrier का मैस्कॉट, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेंस इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग, सेंट्रल कंट्रोल पैनल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.
The New Safari and the New Harrier are set to usher in an era of SUV excellence like never before!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 9, 2023
Unveiling on 10th October at 8PM IST.
Set your reminder now - https://t.co/G4RhoF1xTH#NewSafari #NewHarrier pic.twitter.com/LDCCPGGkzA
वहीं बात करें Tata Safari Facelift की तो कंपनी ने इस नए मॉडल में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल, BI-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, नए R19 डुअल टोन स्पाइडर एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर सफारी लोगो का मैस्कॉट, क्रोम के साथ आईकॉनिक रूफ रेल्स, डुअल टोन 4 स्पॉक स्टीयरिंग और साथ में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, लैदरेट्स सीट्स, मल्टी मूड लाइट्स् जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
Tata Harrier और Safari में पावरट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इन दोनों कार में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं किया है. दोनों कार में पावरट्रेन वही रहेगा. नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
इसके अलावा नई सफारी में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार भी नई हैरियर के जितना ही माइलेज देती है. नई सफारी और नई हैरियर फेसलिफ्ट में 50 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. नई सफारी 2023 में बूट स्पेस की बात करें तो तीसरी फोल्ड करने के बाद ये 420 लीटर होता है और दूसरी और तीसरी रो फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर हो जाता है. वहीं नई हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है और सीट फोल्ड करने के बाद ये 815 लीटर हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 AM IST