Tata ने फिर मारी बाजी! नई हैरियर और सफारी को मिली 5 स्टार-रेटिंग, सेफ्टी में मिले इतने प्वाइंट्स
Tata Harrier-Safari Global NCAP: सबसे खास बात ये है कि ये 5 स्टार रेटिंग नई यानी कि Tata Harrier और Tata Safari Facelift को मिली है. इन दोनों कार को चाइल्ड और अडल्ट प्रोटेक्शन के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Tata Harrier-Safari Global NCAP: सेफ्टी के लिहाज से टाटा मोटर्स ने एक बार फिर बाजी मारी है. टाटा मोटर्स की दो और दमदार एसयूवी Tata Harrier और Tata Safari को पहली बार 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये अपने आप में काफी गर्व की बात है. टाटा मोटर्स की चौथी कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि इससे पहले Tata Nexon और Tata Punch को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. सबसे खास बात ये है कि ये 5 स्टार रेटिंग नई यानी कि Tata Harrier और Tata Safari Facelift को मिली है. इन दोनों कार को चाइल्ड और अडल्ट प्रोटेक्शन के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. अब सेफ्टी के लिहाज से टाटा मोटर्स ने नया परचम लहराया है.
Tata Harrier-Safari Facelift को मिले इतने प्वाइंट्स
इन दोनों कार को Global NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है. दोनों ही एसयूवी ने अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 प्वाइंट्स में 33.05 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 प्वाइंट्स में से 45 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं.
The Tata Safari & Harrier achieved a top star rating for adult & child occupants in one of the final #SaferCarsForIndia results ahead of Bharat NCAP’s forthcoming activation.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) October 17, 2023
Both models are equipped with six airbags & ESC as standard.
Full video: https://t.co/H3a5BvMCFO pic.twitter.com/5ARwELLSch
सेफ्टी के लिहाज से इन दोनों कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल जोन क्लेरिनेट कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा इन दोनों कार में कई ADAS फीचर्स भी मिलते हैं. कार में कंपनी ने इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक स्विच भी दिए हैं.
Tata Harrier और Safari में पावरट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इन दोनों कार में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं किया है. दोनों कार में पावरट्रेन वही रहेगा. नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
इसके अलावा नई सफारी में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार भी नई हैरियर के जितना ही माइलेज देती है. नई सफारी और नई हैरियर फेसलिफ्ट में 50 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. नई सफारी 2023 में बूट स्पेस की बात करें तो तीसरी फोल्ड करने के बाद ये 420 लीटर होता है और दूसरी और तीसरी रो फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर हो जाता है. वहीं नई हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है और सीट फोल्ड करने के बाद ये 815 लीटर हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:14 PM IST