इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बड़ा निवेश करेगा टाटा ग्रुप, चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बताया क्या है कंपनी का प्लान
टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) सेक्टर में बदलाव होगा और उनका ग्रुप इस सेक्टर में कई तरह के प्रोडक्ट्स डेवलप करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगा
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बड़ा निवेश करेगा टाटा ग्रुप, चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बताया क्या है कंपनी का प्लान (Tata Motors)
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बड़ा निवेश करेगा टाटा ग्रुप, चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बताया क्या है कंपनी का प्लान (Tata Motors)
टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) सेक्टर में बदलाव होगा और उनका ग्रुप इस सेक्टर में कई तरह के प्रोडक्ट्स डेवलप करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगा. टाटा मोटर्स ने स्थिरता पहल के तहत साल 2040-45 के बीच अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में ‘नेट जीरो’ कार्बन इमीशन हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo) में ग्रीन मोबिलिटी पर ध्यान देने के साथ कई इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स और टेकनीक का अनावरण किया.
ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए टाटा के पास कई प्रोडक्ट्स
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, ”हमारा मानना है कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव हमारी कल्पना से कहीं ज्यादा तेजी से होगा.” उन्होंने कहा कि ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पास कई प्रोडक्ट्स हैं. चंद्रशेखरन ने कहा कि इस सेक्टर में हमारी महत्वपूर्ण निवेश की प्रतिबद्धता है ताकि हम न केवल इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी में बदलाव को तेज कर सकें, बल्कि ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स भी दे सकें.
टाटा की सिएरा ने खींचा सभी का ध्यान
बताते चलें कि ऑटो एक्सपो-2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन छाए रहे. एक्सपो के पहले दिन टाटा मोटर्स के साथ-साथ मारुति सुजुकी, हुंदै, किआ और एमजी मोटर ने अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण अनुकूल परिवहन में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई. इलेक्ट्रिक और अक्षय ऊर्जा पर संचालित परिवहन के रुझान पर चलते हुए टाटा मोटर्स ने अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में लगभग 20 वाहन पेश किए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स की गाड़ियों में इलेक्ट्रिक कार सिएरा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. टाटा की सिएरा के साल 2025 तक मार्केट में आने की उम्मीद है. बताते चलें कि टाटा मोटर्स की हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन के अगले साल बाजार में आने की उम्मीद है.
भाषा इनपुट्स के साथ
10:07 PM IST