Tata 45X की लान्चिंग की डेट फाइनल, जिनेवा में चल रही टेस्टिंग
टाटा मोटर्स (Tata Motors) पॉवरफुल SUV हैरियर के बाद 1 और नई कार लाने की तैयारी कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे जल्द बाजार में उतारने की योजना बना रही है.
टाटा मोटर्स 2019 के जिनेवा मोटर शो में H7X कांसेप्ट की कार या SUV को भी प्रदर्शित करे. (फोटो : PTI)
टाटा मोटर्स 2019 के जिनेवा मोटर शो में H7X कांसेप्ट की कार या SUV को भी प्रदर्शित करे. (फोटो : PTI)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) पॉवरफुल SUV हैरियर के बाद 1 और नई कार लाने की तैयारी कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे जल्द बाजार में उतारने की योजना बना रही है. उम्मीद है कि इसे अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया जाए. इसे 2020 के ऑटो एक्सपो में शोकेेेस किया जा सकता है. यह भी उम्मीद है कि कंपनी इसे मार्च 2019 में जिनेवा मोटर शो में पेश करे.
रशलेन की खबर के मुताबिक यह मॉडल Tata 45X कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. कंपनी इसे Hyundai i20 और Maruti Baleno के मुकाबले लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कौन-कौन से और मॉडल लाएगी कंपनी
टाटा मोटर्स इसके अलावा 2020 में अपने सबसे पॉवरफुल वाहन हैरियर का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह 7 सीटर हैरियर होगी. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में 5 सीटर हैरियर पर से पर्दा हटाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Here to reset the rules! Bringing the marvel of engineering for the young and tech-savvy! Stay tuned for the grand unveil of the production avatar of the 45X concept premium urban car at the @GimsSwiss, 2019. Redefining Driving. #TataMotorsAtGIMS #GIMS2019 #ConnectingAspirations pic.twitter.com/OUp0WgPVGi
— Tata Motors (@TataMotors) February 21, 2019
H7X कांसेप्ट को भी प्रदर्शित कर सकती है कंपनी
एक अन्य खबर की मानें तो टाटा मोटर्स 2019 के जिनेवा मोटर शो में H7X कांसेप्ट की कार या SUV को भी प्रदर्शित करे. इसे 2020 के ऑटो एक्सपो में भी उतारा जा सकता है. यह वैरिएंट भी नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' (OMEGA ARC) पर आधारित होगा. यानि व्हील बेस, सस्पेंशन सिस्टम, सिटिंग कन्फीगरेशन आदि को बेजोड़ बनाया गया है.
कैसा होगा सीटिंग अरेंजमेंट
7 सीटर हैरियर में 3 रो में सीटिंग अरेंजमेंट हो सकता है. व्हीलबेस 5 सीटर हैरियर की तरह ही होगा. इसका आकार लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के बराबर होगा यानि 5600 एमएम की लेंथ वाला. 5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' पर बनाया गया है, जिसे जगुआर लैंड रोवर की भागीदारी में विकसित किया गया है. यह आर्किटेक्चर प्रसिद्ध लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से ली गई है और इसे टाटा मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा भारतीय स्थितियों के मुताबिक अनुकूलित किया गया है.
12:03 PM IST