
दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक (Steelbird High-Tech) इंडिया लिमिटेड ने वैश्विक दोपहिया सुरक्षा उपकरण उद्योग में अपनी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत करने की घोषणा की है. कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (FY 2025-26) में 1 करोड़ से अधिक हेलमेट बेचने और ₹1000 करोड़ का राजस्व हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है.
अपनी उत्पादन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए, स्टीलबर्ड ने FY 2025-26 की दूसरी तिमाही के अंत तक 47.3 लाख हेलमेट का उत्पादन पूरा कर लिया है. यह आंकड़ा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कंपनी की मजबूत पकड़ और बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाता है.
कंपनी अपने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के माध्यम से नवाचार, गुणवत्ता और सुरक्षा के नए मानक स्थापित कर रही है, जहाँ ऑटोमेशन, रोबोटिक वाइज़र सिस्टम्स और इंटीग्रेटेड प्रोडक्शन लाइनों का उपयोग किया जाता है.
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा, “स्टीलबर्ड केवल क्षमता के आधार पर ही नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण भी दुनिया का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता है. हमारा मिशन सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है — हर हेलमेट जो हम बनाते हैं, वह एक जीवन की सुरक्षा का प्रतीक है. इस वर्ष जब हम 1 करोड़+ हेलमेट उत्पादन और ₹1000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं, तब हम हर राइडर को सुरक्षा, स्टाइल और भरोसे का वादा दोहरा रहे हैं.”
चालू वित्त वर्ष में, कंपनी 15 नए इनोवेटिव हेलमेट मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. ये हेलमेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड वेंटिलेशन सिस्टम, हल्के कंपोजिट और बेहतर आराम जैसी अगली पीढ़ी की सुविधाओं से लैस होंगे.
इसके अलावा, स्टीलबर्ड अपने रिटेल नेटवर्क का भी विस्तार कर रहा है. कंपनी ने पूरे भारत में अपने 'स्टीलर्बड राइडर शॉप' नेटवर्क के तहत 300 से अधिक नए एक्सक्लूसिव आउटलेट्स खोले हैं और जल्द ही इस संख्या को 1000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
स्टीलबर्ड का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 करोड़ से अधिक हेलमेट का उत्पादन करना और ₹1000 करोड़ का राजस्व हासिल करना है.
स्टीलबर्ड ने FY 2025-26 की दूसरी तिमाही तक 47.3 लाख हेलमेट का उत्पादन कर लिया है.
कंपनी 15 नए इनोवेटिव हेलमेट लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड वेंटिलेशन और हल्के कंपोजिट जैसी सुविधाओं से लैस होंगे.
स्टीलबर्ड के अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित हैं.
स्टीलबर्ड ने अपने 'स्टीलर्बड राइडर शॉप' नेटवर्क के तहत 300 से अधिक नए आउटलेट्स खोले हैं और इसका लक्ष्य इसे जल्द ही 1000 एक्सक्लूसिव आउटलेट्स तक विस्तारित करना है.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)