सेमीकंडक्टर की कमी फरवरी में भी जारी, वाहनों की बिक्री में आई 23 फीसदी की गिरावट
SIAM Auto Sale Data: सेमीकंडक्टर की कमी से फरवरी में ऑटोमोबाइल की सेल्स में 23 फीसदी की गिरावट आई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SIAM Auto Sale Data: उद्योग मंडल सियाम (SIAM) ने बताया कि देश भर में कारखानों से डीलरशिप तक ऑटोमोबाइल डिस्पैच में फरवरी में 23 फीसदी की गिरावट आई है. सेमीकंडक्टर की कमी और नए नियमों के लागू होने के कारण वाहन की कीमतों में वृद्धि सहित सप्लाई साइड की कई चुनौतियों ने डिमांट को प्रभावित किया.
पैसेंजर व्हीकल सेल्स में आई 23 फीसदी की गिरावट
सियाम ने बताया कि डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और तिपहिया वाहनों की सेल्स पिछले महीने 23 फीसदी घटकर 13,28,027 यूनिट रह गई. फरवरी 2021 में यह 17,35,909 यूनिट थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
फरवरी 2022 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 6 फीसदी गिरकर 2,62,984 यूनिट रह गई. पिछले साल इसी महीने यह 2,81,380 यूनिट थी. फरवरी 2021 में 1,55,128 यूनिट की तुलना में पैसेंजर कार की थोक बिक्री 1,33,572 यूनिट थी. हालांकि, यूटिलिटी वाहनों का डिस्पैच पिछले वर्ष की समान अधि में 1,14,350 यूनिट से बढ़कर 1,20,122 यूनिट हो गया.
फरवरी 2021 में 11,902 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने वैन की बिक्री घटकर 9,290 यूनिट हो गई.
टू-व्हीलर सेल्स डेटा
इसी तरह, फरवरी में कुल टू-व्हीलर वाहनों की थोक बिक्री घटकर 10,37,994 यूनिट रह गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 14,26,865 यूनिट थी. टू-व्हीलर वाहनों की सेल्स में 27 फीसदी की गिरावट देखी गई.
फरवरी में स्कूटर की थोक बिक्री में 3,44,137 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 4,65,097 यूनिट थी. वहीं फरवरी 2021 में 9,10,323 यूनिट के मुकाबले मोटरसाइकिल की सेल्स भी पिछले महीने घटकर 6,58,009 यूनिट रह गई.
फरवरी 2021 में 27,665 यूनिट की तुलना में तिपहिया वाहनों की बिक्री मामूली घटकर 27,039 यूनिट रह गई.
सेमीकंडक्टर क्राइसिस से घटी सप्लाई
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि सप्लाई साइड की चुनौतियों जैसे सेमीकंडक्टर की कमी, नए नियमों के कारण लागत में वृद्धि, वस्तुओं की ऊंची कीमतों और उच्च लॉजिस्टिक्स कॉस्ट आदि ने ऑटो इंडस्ट्री में ओवलऑल सेल्स को प्रभावित किया.
उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री रूस-यूक्रेन संघर्ष के संभावित प्रभाव को करीब से देख रहा है. इससे ग्लोबल सप्लाई चेन तनाव में आ सकती है.
ऑटो प्रोडक्शन में आई कमी
पिछले महीने, यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल का कुल प्रोडक्शन फरवरी 2021 में 22,53,241 इकाइयों की तुलना में 20 प्रतिशत घटकर 17,95,514 इकाई रह गया.
04:35 PM IST