ऑटो बाजार में रौनक जारी, दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सितंबर में 24.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 63,140 वाहनों की बिक्री की.
ऑटो बाजार इन दिनों खूब गुलजार है. ऑटो की दुनिया में दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री 24 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों की बिक्री 7 फीसदी तक बढ़ी है.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सितंबर में 24.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 63,140 वाहनों की बिक्री की. एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 50,808 वाहनों की बिक्री की थी. एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक एस उचीदा ने कहा कि अच्छा मॉनसून और हाल में बाजार में नये वाहनों को उतारना हमारे पक्ष में रहा. लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमारे ब्रांड में ग्राहकों का विश्वास अधिक पुख्ता हुआ है.
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सितंबर में सात प्रतिशत बढ़ी
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि सितंबर में उसकी बिक्री 6.72 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7,69,138 इकाई रहीं. पिछले साल सितंबर में उसने 7,20,739 मोटरसाइकिलें बेची थीं.
कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष (अप्रैल-सितंबर) के पहले छह माह में ही उसने 42 लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी मौसम में वह खुदरा बिक्री का नये रिकॉर्ड कायम करेगी.
08:48 PM IST