Royal Enfield इन दो मोटरसाइकिल को कर रही अपग्रेड, परफॉर्मेंस होगा और दमदार
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड अपने दो खास मॉडल Classic 350 और Classic 500 को नए अवतार में लाने की तैयारी में है. खबर है कि कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिल में मकैनिकल और कॉस्मैटिक दोनों स्तर पर नए रूप में तैयार कर रही है.
रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 की बिक्री सबसे अधिक रही है. (फोटो - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 की बिक्री सबसे अधिक रही है. (फोटो - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने दो खास मॉडल Classic 350 और Classic 500 को नए अवतार में लाने की तैयारी में है. खबर है कि कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिल में मकैनिकल और कॉस्मैटिक दोनों स्तर पर नए रूप में तैयार कर रही है. हालांकि कंपनी ने क्लासिक मॉडल को अबतक कई बार नए अवतार में पेश किया लेकिन इसमें सिवाय कुछ यूनिक रंगों में पेश करने के कुछ बड़ा बदलाव नहीं किया. हां, हाल में इसमें एक मकैनिकल बदलाव देखने को मिला जब कंपनी ने इसे रियर डिस्क ब्रेक के फॉर्म और डुअल चैनल एबीएस में पेश किया था.
नई फोटो दे रहे बदलाव के संकेत
हाल में ऑनलाइन दो फोटो के आने के बाद पता चलता है कि कंपनी इसमें बदलाव पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि इस बार इन दोनों मोटरसाइकिल में अधिक बदलाव देखने को मिल सकता है. फोटो से लगता है कि इस बार इन मोटरसाइकिल में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक बाएं की जगह, दाएं हाथ की तरफ होगा.
यह बदलाव इसलिए होगा क्योंकि चेन को भी दाईं ओर से बाईं तरफ शिफ्ट किया गया है. माना जा रहा है ईंधन मानक बीएस-4 के नए मॉडल के रूप में मोटरसाइकिल बाजार में दस्तक देंगे. ऑटो कार की खबर के मुताबिक, इन दोनों मोटरसाइकिल के टेल लैम्प में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा सीट में भी बदलाव हो सकता है.
TRENDING NOW
(फोटो - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
क्लासिक 350 की बिक्री सबसे ज्यादा
रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 की बिक्री सबसे अधिक रही है, लेकिन इसकी बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. फरवरी 2018 में क्लासिक 350 ने भारत में बिकने वाली टॉप 10 मोटरसाइकिल में जगह बनाई थी. इस दौरान क्लासिक 350 मॉडल की कुल 48,557 यूनिट की बिक्री हुई थी. ये बात फरवरी 2019 के लिए नहीं कह सकते, क्योंकि इस दौरान कंपनी किसी तरह 37,862 यूनिट की ही बिक्री कर चुकी है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
06:29 PM IST