फेस्टिव सीजन से पहले Royal Enfield का बड़ा धमाका! Himalayan 452 की दिखाई पहली झलक, देखें Video
Royal Enfield Himalayan 452 First Look: फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए Royal Enfield एक बड़ा धमाका लेकर आ रही है. कंपनी ने अपनी दमदार और एडवेंचर के लिए पॉपुलर बाइक Himalayan 452 का पहला लुक जारी कर दिया है.
Royal Enfield Himalayan 452 First Look: रॉयल एनफील्ड का दीवाना कौन नहीं है. हर युवा जो एडवेंचर का शौकीन है, उसे रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक भी पसंद आती हैं. अब ऐसे ही युवाओं को लुभाने और फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए Royal Enfield एक बड़ा धमाका लेकर आ रही है. कंपनी ने अपनी दमदार और एडवेंचर के लिए पॉपुलर बाइक Himalayan 452 का पहला लुक जारी कर दिया है. बता दें कि इस बाइक की लॉन्चिंग की संभावना कई दिनों से थी लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पहली बार इस बाइक का First Look जारी कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये कार नवंबर महीने में लॉन्च हो सकती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये कंपनी फेस्टिव सीजन (Festive Season) को भुनाने के लिए इस बाइक को इसी दौरान लॉन्च कर सकती है.
कंपनी ने जारी किया First Look
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए Himalayan 452 का फर्स्ट लुक जारी किया. ये आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस बाइक की पहली झलक दिखाई है. पहली झलक में बाइक काफी दमदार नजर आ रही है. कंपनी ने पहाड़ों के बीच इस बाइक को खड़ा किया है और ग्राफिक्स के जरिए बताया कि ये बाइक हिमालय से ही ये बाइक बनाई गई है.
The all-new Himalayan is a creature of its environment. A profound, mystical space that is always changing, and changing fast.
— Royal Enfield (@royalenfield) October 8, 2023
The only constant in the Himalayas is change.#RoyalEnfieldHimalayan #AllRoadsNoRoads #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/VTYnnJj7oo
कैसी है नई Himalayan 452?
साल 2016 में कंपनी ने पहली बार Himalayan 411 को लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी नए इंजन यानी कि 452 cc इंजन के साथ इस बाइक को नए कलेवर में लेकर आ रही है. नई बाइक में हल्के लेकिन काफी दमदार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अबकी बार पहले के मुकाबले बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा टीजर में दिखाई गई बाइक में रिडिजाइन फेंडर्स, स्प्लिट सीट-सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट मडगार्ड में Himalayan की ब्रांडिंग है. जबकि फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियल फेंडर में Himalayan ग्राफिक्स दिए गए हैं. बाइक में 21 इंच के मल्टी स्पॉक व्हील्स दिए गए हैं.
इन बाइक से होगा सीधा मुकाबला
Royal Enfield Himalayan 452 बाइक का सीधा मुकाबला KTM 390 Adventure, BMW G310 GS, Yezdi Adventure और अपकमिंग Hero Xpulse 400 जैसी बाइक से होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:40 AM IST