इस फेस्टिव सीजन घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर होगी मोटरसाइकिल, Royal Enfield ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें डीटेल्स

Flipkart के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक्स की बिक्री के लिए अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी की है. अब ग्राहक अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और पुणे में अमेजन से क्लासिक 350, बुलेट 350 जैसी बाइक्स खरीद सकते हैं.
इस फेस्टिव सीजन घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर होगी मोटरसाइकिल, Royal Enfield ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें डीटेल्स

मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक ग्लोबल लीडर Royal Enfield ने अब अपनी बाइक्स की ऑनलाइन बिक्री के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी ऑनलाइन रिटेल मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए भारत में दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के बाद अब ग्राहक घर बैठे अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड 350cc मोटरसाइकिल Amazon.in से खरीद सकेंगे.

यह पार्टनरशिप ग्राहकों को खरीदारी की प्रक्रिया में बेहतरीन सुविधा देगी. साथ ही, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फ्लेक्सिबल और आसान पेमेंट ऑप्शन का भी लाभ मिलेगा. शुरुआत में यह सुविधा 5 प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है.

ऑनलाइन क्या-क्या मिलेगा?

Add Zee Business as a Preferred Source

अमेजन इंडिया पर रॉयल एनफील्ड की पूरी 350cc रेंज उपलब्ध होगी. इसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, गोअन क्लासिक 350 और नई उल्का 350 (Meteor 350) शामिल हैं. ग्राहक अमेजन इंडिया पर एक डेडिकेटेड रॉयल एनफील्ड ब्रांड स्टोर के जरिए इन बाइक्स को आसानी से खरीद सकते हैं.

कौन संभालेगी आफ्टर सेल्स मार्केट?

बाइक की डिलिवरी और आफ्टर-सेल्स सर्विस की जिम्मेदारी शहर में ग्राहक के पसंदीदा रॉयल एनफील्ड डीलरशिप द्वारा संभाली जाएगी. इसके अलावा, ग्राहक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड पेज से जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज (GMAs), राइडिंग गियर और अन्य मर्चेंडाइज भी खरीद सकते हैं, जिससे खरीदारी का पूरा अनुभव एक क्लिक में आसान और सुविधाजनक हो जाएगा.

अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मौजूदगी

रॉयल एनफील्ड की 350cc मोटरसाइकिलें अब दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारत के 10 प्रमुख शहरों में उपलब्ध हैं. Amazon.in के माध्यम से अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे में, जबकि Flipkart.com के जरिए बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में ग्राहक अपनी पसंदीदा बाइक खरीद सकते हैं.

रॉयल एनफील्ड का मौजूदा पोर्टफोलियो

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में कई दमदार और लोकप्रिय मोटरसाइकिलें बेचती है. कंपनी का पोर्टफोलियो 350cc से लेकर 650cc तक फैला हुआ है. इसके प्रमुख मॉडल्स में शामिल हैं:

  • 350cc सेगमेंट: हंटर 350, क्लासिक 350, बुलेट 350, मीटिओर 350, गोअन क्लासिक 350.
  • 450cc सेगमेंट: नया हिमालयन 450, गुरिल्ला 450.
  • 650cc सेगमेंट: इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मीटिओर 650, शॉटगन 650, क्लासिक 650.
  • स्क्रैम्बलर: स्क्रैम 411 और नया स्क्रैम 440.

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या अब रॉयल एनफील्ड की बाइक ऑनलाइन खरीद सकते हैं?

जी हां, अब आप रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज की मोटरसाइकिलें Amazon.in और Flipkart.com जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

2. अमेजन पर कौन-कौन से मॉडल उपलब्ध हैं?

अमेजन पर रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज उपलब्ध है, जिसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350, गोअन क्लासिक 350 और मीटिओर 350 शामिल हैं.

3. यह सुविधा अभी किन शहरों में उपलब्ध है?

अमेजन के जरिए यह सुविधा फिलहाल अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे में उपलब्ध है.

4. ऑनलाइन बाइक खरीदने पर डिलीवरी और सर्विस कौन देगा?

बाइक की डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स सर्विस ग्राहक द्वारा चुने गए शहर के नजदीकी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप द्वारा प्रदान की जाएगी.

5. क्या बाइक के अलावा एक्सेसरीज भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं?

हां, अमेजन पर रॉयल एनफील्ड के ब्रांड पेज से आप जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज, राइडिंग गियर और मर्चेंडाइज भी खरीद सकते हैं.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

तनुजा यादव

तनुजा यादव

Chief Sub-Editor & Anchor – Zee Business

ज़ी बिजनेस में चीफ सब-एडिटर हैं और ऑटोमोबाइल की एंकर की भूमिका निभा रही हूं. 7 साल से ज्यादा का अनुभव है. पिछले 4 साल से ज

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6