5 लाख से कम कीमत वाली रेनो की MPV Triber लॉन्च, जानिए और क्या है खासियत
Renault India ने बुधवार को अपनी बजट MPV Triber को भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपए से शुरू होकर 6.49 लाख रुपए (Ex Showroom) के बीच है.
कार में 1 लीटर का इंजन दिया गया है. (Zee Business)
कार में 1 लीटर का इंजन दिया गया है. (Zee Business)
Renault India ने बुधवार को अपनी बजट MPV Triber को भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपए से शुरू होकर 6.49 लाख रुपए (Ex Showroom) के बीच है. कार में 1 लीटर का इंजन दिया गया है. कंपनी ने अभी पेट्रोल इंजन ही बाजार में उतारा है.
2022 तक Renault की भारतीय बाजार में दो नई और कारें लॉन्च करने की योजना है. इसमें 1 इलेक्ट्रिक कार होगी. रेनाल्ट इंडिया 4 मीटर से कम के मॉडल लॉन्च करेगी. Renault इंडिया के अधिकारी के मुताबिक इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी. हम 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में उतरेंगे. हम तब एक और कार लॉन्च करेंगे, जिसका कोडनाम HBC होगा.
.@RenaultIndia has launched their all new MPV #RenaultTriber
— Zeegnition (@Zeegnition_) August 28, 2019
-The price starts from Rs 4.95 Lks and goes to Rs6.49 lks
-All prices are ex showroom India
-The car is powered by an all new 1litre engine and the car is available only in Petrol@ZeeBusiness @Daanish_Anand pic.twitter.com/aQnu3PWCjz
उन्होंने बताया कि Renault ने क्विड (Kwid) मॉडल को भारत और चीन के बाजार के लिए बनाया था, जबकि भारतीय Kwid पेट्रोल से चलती है. चीन में क्विड इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय कार बाजार में 75 फीसदी कारें 4 मीटर से कम लंबाई की हैं और Renault इंडिया इसी खंड में उतरना चाहती है.
TRENDING NOW
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अपने फ्रांस समूह से सालाना 19 करोड़ यूरो के ऑटो कंपोनेंट का आयात भारत में करती है. इसके अलावा यहां के Renault निसान JV के प्लांट में बनी कारों का भी एक्सपोर्ट किया जाता है.
01:43 PM IST