विंटेज कार रैली में दौड़ी 107 साल पुरानी रोल्स रॉयस, 1954 के लम्ब्रेटा स्कूटर ने भी लगाई दौड़
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Mar 02, 2020 01:15 PM IST
विंटेज कार रैली में दौड़ी 107 साल पुरानी रोल्स रॉयस बिठूर गंगा महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. वैसे तो इस महोत्सव में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विंटेज कार रैली की हो रही है. विंटेज कार रैली में कानपुर की सड़कों पर जब पुरानी कारों का काफिला निकला तो हर कोई देखता ही रह गया.
1/5
बिठूर गंगा महोत्सव
2/5
107 साल पुरानी रोल्स रॉयस
TRENDING NOW
3/5
1954 का लम्ब्रेटा स्कूटर
4/5
सफेद रंग की मारिस माइनर
5/5