जल्द भारत में आएगा Vespa का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Apr 09, 2019 01:23 PM IST
गुजरे जमाने का सबसे पसंदीदा स्कूटर वेस्पा की भारतीय बाजार में वापसी होने जा रही है. वेस्पा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब यहां की सड़कों पर एक बार फिर दौड़ता हुआ नजर आएगा. एक दशक पहले तक वेस्पा स्कूटर सेगमेंट में पसंदीदा स्कूटर हुआ करता था. बजाज के चेतक से इसकी सीधे टक्कर होती थी. सबसे भरोसेमंद स्कूटर की श्रेणी में भी वेस्पा शामिल था. हालांकि, कुछ वक्त पहले यह बंद हो गया था. लेकिन, अब फिर से यह स्कूटर भारतीय बाजार में नजर आने वाला है.
1/6
वेस्पा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में वेस्पा को ऑपरेट करने वाले पियाजियो ग्रुप का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Elettrica इस साल जून 2019 में लॉन्च हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू किया था. इसे पहले कंपनी के इटली स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. इसके बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
2/6
यूरोपियन बाजार में होगी सबसे पहले एंट्री
TRENDING NOW
3/6
4 KW का होगा इलेक्ट्रिक मोटर
वेस्पा इलेक्ट्रिका में 4 KW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो कि 5.36 हॉर्सपावर का पीक पावर और 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 4.2 KWh लिथियम आयन बैटरी होगी, जो कि मोटर को पावर देगी और इसको चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह अधिकतम 100 किलोमीटर का माइलेज देगा.
4/6
इलेक्ट्रिक मोटर और रेग्युलर कंबशन इंजन का कॉम्बिनेशन
5/6
इस साल भारत में आएगा इलेक्ट्रिका
6/6