Scrap कर के ऐसे पिचका दी जाती है कार, बन जाता है 2 फुट का डिब्बा, तस्वीरें देखकर यकीन नहीं होगा

केंद्र सरकार की ओर से साल 2021 में व्हीकल स्क्रैपेजिंग पॉलिसी लेकर आई गई थी. व्हीकल को स्क्रैप करना हो तो इस मामले में दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ा प्लेयर है Rosmerta Technologies. ये कंपनी लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रही है और मौजूदा समय में कंपनी के पास चार से पांच हजार व्हीकल्स सालाना तौर पर स्क्रैप होने आते हैं. दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को स्क्रैप करने का नियम है. यहां फोटो के जरिए जानिए कि किसी कार को स्क्रैप कैसे किया जाता है और उसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस क्या है?

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6