नई कार खरीदने का है प्लान? थोड़ा कर लें इंतजार, बाजार में दस्तक देने को तैयार हैं ये मॉडल्स
Written By: तनुजा यादव
Mon, Jun 10, 2024 10:57 AM IST
Upcoming Cars in 2024: हाल ही में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने सेल्स का डाटा जारी किया था. सेल्स के इस लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, लोगों के बीच अब एसयूवी को लेकर काफी क्रेज़ है. ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट या एंट्री लेवल एसयूवी को भी खरीदने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और यही वजह है कि ऑटो कंपनियां भी एंट्री लेवल से लेकर बड़ी एसयूवी को लॉन्च करने पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. अब आने वाले समय में भारतीय बाजार में कई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार हैं. इसमें महिंद्रा, टाटा, किआ समेत ऑटो कंपनियां शामिल हैं.
1/5
Tata Curvv
2/5
Hyundai Creta EV
TRENDING NOW
3/5
Hyundai Alcazar Facelift
4/5