Technology Cars: टोयोटा ग्लेंज़ा से लेकर BMW iX Flow में दिखेगी ये खास टेक्नोलॉजी, रंग रूप बदलने से लेकर स्पीड कंट्रोल तक हैं एडवांस फीचर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 18, 2022 07:20 AM IST
Technology Cars: देश में कई बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपनी जबरदस्त कारों को बाजार में उतारा है. इन कारों में तकनीकी तौर पर बेहतरीन सिस्टम इस्तेमाल किया है, जो इन्हें एडवांस होने के साथ-साथ लोगों के लिए लाइफटाइम अच्छा एक्सपीरियंस दिलाता है. इन कारों में Kia Carens, हाल ही में लॉन्च हुई Toyota Mirai, Maruti Baleno, Toyota Glanza 2022 से लेकर BMW iX Flow शामिल हैं.
1/5
BMW iX Flow
BMW की कॉन्सेप्ट कार iX Flow में एक इलेक्ट्रानिक इंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जो कार के बाहरी हिस्सों के रंग को बदलने में मदद करती है. इस तकनीक का इस्तेमाल आमतौर पर ई-रीडर में होता है. इसमें टेक्नोलॉजी एनर्जी एफिशिएंट भी है. एक बार ड्राइवर की पसंद के चुने गए रंग को बनाए रखने के लिए इसे अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत नहीं होती है.
2/5
New Maruti Baleno 2022
नई Maruti Baleno में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है. इसमें कंपनी ने K12N पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि वीवीटी और इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) तकनीक से लैस है. ये टेक्नोलॉजी कार के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ ही इसके माइलेज को बढ़ाने में मदद करेगी. कंपनी ने इसमें पिछले मॉडल में दिए जाने वाले CVT गियरबॉक्स को हटाकर इसमें AMT गियरबॉक्स दिया है.
TRENDING NOW
3/5
Toyota Mirai
देश में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen based Fuel Cell Electric car) से चलने वाली देश की पहली कार Toyota Mirai को ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को लॉन्च किया. यह कार बेहद ही यूनिक टेक्नोलॉजी बेस्ड है.कार के अन्दर सिलिंडर इस तरह से प्लेस किए गए हैं कि सेफ्टी को लेकर कोई समस्या न आए. यह बुलेट प्रूफ सिलिंडर है जिससे कोई डैमेज नहीं होगा. कार सेफ्टी के मामले में पूरी तरह सेफ है.
4/5
Kia Carens
किआ इंडिया का भारत में यह चौथा मॉडल था. इस कार में ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम कोई एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि कार सेफ्टी से जुड़ी कई सारी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है. बिना ADAS के कैरेंस स्पीड लिमिट और अन्य ट्रैफिक सिंबल सहित सड़क के संकेतों को पढ़ने में सक्षम है. जिसे कार में GPS का उपयोग करके हासिल किया जा सकता है.
5/5