Royal Enfield की दो बाइक को मिल सकती है इस मामले में बादशाहत, यहां जानें सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 02, 2020 01:30 PM IST
प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ट्विंस बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 को हेवी इंजन कैपेसिटी (Heavy Engine Capacity) सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का ताज मिल सकता है. नवंबर 2018 में कंपनी ने इन दोनों बाइक को लॉन्च किया था. तब से अब तक इस हेवी मोटरसाइकिल की बिक्री 25 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है.
1/5
लगातार बढ़ता गया बिक्री का आंकड़ा
2/5
बीएस 6 में किया जा चुका है अपग्रेड
TRENDING NOW
3/5
ये है बाइक की नई कीमत
4/5