निसान मोटर्स ने एसयूवी Kicks का फेसलिफ्ट वेरिएंट उतारा, कीमत 9.49 लाख रुपए से शुरू
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, May 18, 2020 06:21 PM IST
निसान मोटर (Nissan Motor) ने एसयूवी ‘किक्स’ (Kicks) का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारतीय बाजार में सोमवार को पेश कर दिया है. इसकी शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में उतारा है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.
1/5
50,000 किलोमीटर वारंटी की पेशकश
2/5
रोड साइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही
TRENDING NOW
3/5
सात वेरिएंट में है उपलब्ध
4/5