मारुति से लेकर Honda तक; Lockdown के बाद 3 कारें लॉन्चिंग को तैयार
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, May 08, 2020 05:02 PM IST
Covid 19 Lockdown के कारण कार, बाइक और दूसरे वाहनों की बिक्री लगभग रुक सी गई है. Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च को lockdown लागू कर दिया था. इसके बाद सभी कार प्लांट, Showroom बंद हो गए
1/6
कोरोना वायरस
2/6
नए कार मॉडल होंगे लॉन्च
TRENDING NOW
3/6
Maruti भी तैयारी में
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति भी S-Presso के नए वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका CNG वर्जन आने की उम्मीद है. इसमें 1.0 लीटर का इंजन होगा. पेट्रोल इंजन में 69hp/90Nm आउटपुट मिलता है जबकि CNG मोड में इसका आउटपुट 57hp/78Nm है. 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस सीएनजी मॉडल का माइलेज 31.59km/kg के आसपास होगा. कंपनी CNG वर्जन केवल Lxi वैरिएंट में दे सकती है. मौजूदा समय में S-Presso के Lxi वैरिएंट की कीमत 4 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) और Lxi (O) वैरिएंट की कीमत 4.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) है.
4/6
होंडा जाज
5/6
होंडा लाएगी नए फीचर
6/6