BMW की नई सुपर स्पोर्ट बाइक BMWS1000RR, जानें कैसी है इसकी परफॉर्मेंस
Written By: श्रीराम शर्मा
Wed, Jul 10, 2019 11:40 AM IST
BMW ने भारत में अपनी बाइक BMW S1000RR का नया मॉडल लॉन्च किया है. यह बाइक एकदम न्यू लुक में लॉन्च की गई है और इसे रेसिंग और ट्रैक पर चलाने वालों के लिए बनाया गया है. (सभी फोटो-BMW Motorrad)
1/10
हर एक नया कंपोनेंट
2/10
मॉडल में बदलाव
TRENDING NOW
3/10
ज्यादा स्लिम
4/10
ब्लूट्रूथ से करें कनेक्ट
5/10
ज्यादा पावर
पावर के मामले में नई बाइक BMW S1000RR की पावर पिछली बाइक के मुकाबले 1 bhp से बढ़ गई है. साल 2018 के मॉडल के मुकाबले इस बार का इंजन 8 हॉर्सपावर की ज्यादा ताकत प्रदान करता है. इंजन का वजन 4 किग्रा तक कम हुआ है. इसके वजन में 11 किलोग्राम की कमी की गई है. बाइक का वजन 197 किलोग्राम है. एम पैकेज का वजह 193.5 किलोग्राम है.
6/10
4 राइडिंग मोड
7/10
दमदार इंजन
8/10
6 स्पीड गियरबॉक्स
9/10