नई कार चोरी होने पर ऐसे ले सकते हैं बीमा कंपनी से पूरा पैसा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 06, 2019 04:35 PM IST
कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि किसी ने चंद दिनों पहले ही कार खरीदी थी और उसकी कार ही चोरी हो गई. कई बार पुरानी कारें भी चोरी हो जाती हैं. ऐसी स्थिति में लोग सोचते हैं कि कोई नहीं, कार का पैसा बीमा कंपनी तो दे ही देगी. आम तौर पर कार का बीमा कराने के बाद लोग निश्चिंत हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि कार को चाहे कुछ भी हो जाए, बीमा कंपनी से उन्हें उसकी पूरी कीमत मिल ही जाएगी. दरअसल वास्तविकता ये नहीं है. हालांकि कुछ उपाय ऐसे हैं जिसमें आपको कार की पूरी कीमत मिल जाती है.
1/5
डेप्रिसिएशन वैल्यू घटाया जाता है
2/5
इतनी घटती है कीमत
TRENDING NOW
3/5
ऐसे मिलती है कार की पूरी कीमत
जानकारों के मुताबिक, कार खरीदते समय अगर ग्राहक कंप्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी के साथ रिटर्न टू इनवॉयस ऐड-ऑन भी खरीद ले तो कार चोरी होने या किसी दुर्घटना में कार के पूरी तरह नष्ट होने पर भी बीमा कंपनी से ग्राहक को नई कार मिल जाती है. बीमा कंपनी आपकी नई कार की बेसिक इंश्योरेंस पॉलिसी, रजिस्ट्रेशन चार्ज, रोड टैक्स सहित अन्य टैक्स का भी भुगतान करती है.
4/5
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू के बराबर मिलेगी राशि
5/5