Hyundai और Toyota की ये दो पापुलर कारें होंगी बंद, अप्रैल तक आ सकता है इनका नंबर
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, Feb 18, 2020 04:19 PM IST
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदै मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Hyundai i20 Active वैरिएंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. इससे कयास लग रहे हैं कि कंपनी शायद इस कार को BS VI इंजन के साथ अपग्रेड नहीं करेगी.
1/7
अपग्रेड नहीं करेगी कंपनी
2/7
i20 एक्टिव
TRENDING NOW
3/7
नवंबर में लॉन्च हुआ था नया वर्जन
4/7
कीमत में मामूली बढ़ोतरी
इसकी नई कीमत 7.74 लाख रुपये थी. पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों कारों के बाहरी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बाहरी डिजाइन में LED DRL के साथ बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगे थे. इंटीरियर में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया था. कार में अधिक आरामदायक सीट, रीयर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स थे.
5/7
इलेक्ट्रिक वाहन
आपको बता दें कि Hyundai ने दो से तीन साल के दौरान भारतीय बाजार में व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) उतारने की योजना बनाई है. ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) तरुण गर्ग के मुताबिक, कंपनी इस समय व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की एक नई योजना पर काम कर रही है और अगले दो से तीन साल में इस योजना को अंजाम दिया जा सकता है.
6/7