अप्रैल में घटी पैसेंजर व्हीकल की रिटेल Sales, FADA ने कहा- सख्त एमिशन नियम बना कारण
Passenger Vehicle April Sales 2023: अप्रैल में गाड़ियों के दाम बढ़ने की वजह से ग्राहकों ने व्हीकल खरीदने के प्लान पर थोड़ी रोक लगाई और नतीजा ये रहा कि ऑटो सेक्टर के लिए अप्रैल का महीना कम सेल्स के साथ आया.
Passenger Vehicle April Sales 2023: अप्रैल का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए अहम रहा. केंद्र सरकार ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए नए कार्बन एमिशन नियमों को अप्रैल से लागू करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से अप्रैल में कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम को बढ़ा दिया था. अप्रैल में गाड़ियों के दाम बढ़ने की वजह से ग्राहकों ने व्हीकल खरीदने के प्लान पर थोड़ी रोक लगाई और नतीजा ये रहा कि ऑटो सेक्टर के लिए अप्रैल का महीना कम सेल्स के साथ आया. FADA यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में पैसेंजर व्हीकल सेल्स में गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल के महीने में पैसेंजर व्हीकल्स सेल्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
मार्च में ज्यादा खरीदे वाहन
देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले महीने एक प्रतिशत की गिरावट आई है. इसकी वजह यह है कि पहली अप्रैल से सख्त उत्सर्जन नियम लागू होने की वजह से खरीदारों ने मार्च में वाहन खरीदना अधिक पसंद किया. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Upcoming 2 Wheelers: इस महीने बाजार में दस्तक देंगे ये दमदार व्हीकल्स, Yamaha से लेकर Hero तक का लिस्ट में नाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल, 2023 में घटकर 2,82,674 इकाई रह गई. अप्रैल, 2022 में यह 2,86,539 इकाई रही थी. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड ने 2022-23 में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी. लेकिन अप्रैल में यात्री वाहन बिक्री कम रही है.
महंगे हो गए व्हीकल्स
इसकी मुख्य वजह पिछले साल का ऊंचा आधार प्रभाव और ओबीडी 2 ए नियम हैं जिसकी वजह से वाहन महंगे हो गए हैं और लोगों ने अप्रैल के बजाय मार्च में वाहन खरीदना बेहतर समझा. अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सात प्रतिशत घटकर 12,29,911 इकाई रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,26,773 इकाई था.
ये भी पढ़ें: Auto Sales April 2023: Mahindra ने बेचे 36% ज्यादा वाहन, Ashok Leyland की सेल्स में 10% का इजाफा
सिंघानिया ने कहा कि बिक्री में गिरावट का कारण ओबीडी 2ए की ओर स्थानांतरण, बेमौसम बरसात और मार्च में खरीद को प्राथमिकता रही. सिंघानिया ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने अभी तक महत्वपूर्ण प्रगति नहीं दिखाई है. कोविड-पूर्व की अप्रैल, 2019 की अवधि की तुलना में दोपहिया वाहनों की बिक्री अब भी 19 प्रतिशत कम है.
थ्री व्हीलर वाहनों की बिक्री बढ़ी
तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 70,928 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 के 45,114 इकाई की तुलना में 57 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह, वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण अप्रैल में दो प्रतिशत बढ़कर 85,587 इकाई हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 83,987 इकाई था. अप्रैल, 2022 की तुलना में पिछले महीने ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री भी एक प्रतिशत बढ़कर 55,835 इकाई हो गई. विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 17,24,935 इकाई रही है. पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 17,97,432 इकाई था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:58 AM IST