कल लॉन्च होगा OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air, फुल चार्ज पर 125 km की रेंज, मिलेंगे ये फीचर्स
OLA S1 Air To Be Launch Tomorrow: ये कंपनी का अबतक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसकी कीमत 1.09 लाख रुपए है. लेकिन जो लोग 28 से 30 जुलाई के बीच OLA S1 Air को खरीदेंगे, उन्हें ये स्कूटर 1.09 लाख रुपए की कीमत के साथ मिलेगा.
OLA S1 Air कल होगा लॉन्च
OLA S1 Air कल होगा लॉन्च
OLA S1 Air To Be Launch Tomorrow: इलेक्ट्रिक स्कूटर अब देश का भविष्य है और अलग-अलग घरेलू इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां इसी बात का फायदा उठा रही हैं. देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric कल यानी 28 जुलाई को अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. स्कूटर का नाम है OLA S1 Air. ये ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए तय की गई है. हालांकि कुछ ही लोगों को इस कीमत पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा. कंपनी के सीईओ एक पोस्ट जारी कर बताया था कि किन लोगों को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते दाम पर मिलेगा.
28 जुलाई को होगा लॉन्च
ये कंपनी का अबतक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसकी कीमत 1.09 लाख रुपए है. लेकिन जो लोग 28 से 30 जुलाई के बीच OLA S1 Air को खरीदेंगे, उन्हें ये स्कूटर 1.09 लाख रुपए की कीमत के साथ मिलेगा. इसके बाद यानी 31 जुलाई से जो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा, उन्हें इसके लिए 1.19 लाख रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी.
It’s new. It’s next-level. It’s NEON! Presenting the all-new, all-neon Ola S1 Air.#EndICEage https://t.co/ZcOaquSVYW
— Ola Electric (@OlaElectric) July 26, 2023
OLA S1 को ऐसे करें बुक
अगर आप भी OLA Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसे वेबसाइट पर जाकर आसानी से रिजर्व कर सकते हैं. इसके लिए आपको 999 रुपए की टोकन मनी देना होगा और वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं.
OLA S1 Air की टॉप रेंज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप या सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर बताई जा रही है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज पूरी करेगा. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा. हाल ही में कंपनी ने Neon Green कलर के साथ एक वीडियो भी जारी की है. इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा.
OLA S1 Air के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. इसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 800*480 है. स्कूटर के हैडलैम्प्स और टेललैम्प्स LED के साथ आते हैं. ये स्कूटर ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स ड्राइव के साथ आता है. स्कूटर 4.5 किलोवॉट का पीक जनरेट करता है. 3 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी कैपिसिटी है. 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:07 PM IST