इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए यहां ₹7614 करोड़ निवेश करेगी Ola Electric, जानिए पूरा प्लान
Electric Vehicles: तमिलनाडु सरकार ने इस जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी. कंपनी के कुल निवेश से राज्य में 3,111 नए रोजगार पैदा होंगे.
Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक व्हीकल फर्म ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए तमिलनाडु में 7,614 करोड़ रुपये के निवेश करेगी. तमिलनाडु सरकार ने इस जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी. कंपनी के कुल निवेश से राज्य में 3,111 नए रोजगार पैदा होंगे.
राज्य सरकार ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति पेश की थी जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में तेजी लाते हुए 50,000 करोड़ रुपये का निवेश लाना और 1.50 लाख रोजगारों का पैदा करना है.
ये भी पढ़ें- 400 KM की बेजोड़ रेंज वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेगी वियोमा मोटर्स, चलाते समय चार्ज होगी बैटरी
7,614 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर कर 7,614 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.
निवेश बढ़ाने के लिए स्थापित नोडल एजेंसी गाइडेंस तमिलनाडु ने कहा, परियोजना में एक इलेक्ट्रिक वाहन सेल संयंत्र और एक इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहन संयंत्र कृष्णागिरि जिले के बरगुर ‘सिपकॉट’ में स्थापित करना है, जिससे 3,111 लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें- GST Council 49th Meeting: प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, अब एग्जामिनेशन फीस पर नहीं लगेगा GST
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:23 PM IST