OLA बाजार में उतारेगी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, विदेशी कंपनी का किया अधिग्रहण
कैब सर्विस देने वाली Ola अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में भी उतरने जा रही है. Ola इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Oem) ने एक कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ ऐलान किया है कि वह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी.
ओला इलेक्ट्रिक ने इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया.
ओला इलेक्ट्रिक ने इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया.
कैब सर्विस देने वाली Ola अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में भी उतरने जा रही है. Ola इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Oem) ने एक कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ ऐलान किया है कि वह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी.
Oem ने एम्सटर्डम स्थित Etergo Bv का अधिग्रहण किया है. इस कदम से भारतीय कंपनी को वैश्विक प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश करने में मदद मिलेगी. ओला इलेक्ट्रिक ने इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2021 में भारत में अपना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करना है.
Very excited to share that @OlaElectric has acquired Amsterdam based @Etergo_Official. The future of urban mobility is both electric, stylish and on two-wheels! We‘ll launch our first electric 2W later this year for Indian and global consumers. Read More: https://t.co/lk8F3VllPL pic.twitter.com/cHfslfr995
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 27, 2020
Oem के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने Tweet कर इसकी जानकारी दी है. Etergo के अधिग्रहण से ओईएम की इंजीनियरिंग और डिजाइन क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी. एटरगो ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक ऐपस्कूटर का विकास किया है, जिसमे स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल होता है और 240 किलोमीटर तक की गति देता है.
TRENDING NOW
ओईएम के अध्यक्ष भावेश अग्रवाल ने कहा कि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है, और कोविड-19 (covid 19) का प्रकोप कम होने के बाद वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ेगी.
Zee Business Live TV
बता दें कि ola ग्रुप ने कोविड-19 के राहत उपायों में मदद के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) में 50 लाख रुपये देने का वादा किया है.
ग्रुप ने पिछले हफ्ते Pm cares fund में भी 5 करोड़ की रकम दान दी थी.
कंपनी की सामाजिक कल्याण शाखा, ओला फाउंडेशन ने हाल ही में 'ड्राइव द ड्राइवर फंड' लॉन्च किया था. इस फंड का उद्देश्य नागरिकों और संस्थानों के लिए ओला ग्रुप और एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर में कैब, ऑटो-रिक्शा, और काली-पीली टैक्सी चालकों का समर्थन करना है.
06:22 PM IST