इस ईवी कंपनी ने बनारस में खोला अपना एक्सक्लूसिव शोरूम, ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा
Odysse Showroom in Varanasi: कंपनी ने देश की स्प्रिचुअल सिटी यानी बनारस में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. कंपनी ने अपना बिजनेस का विस्तार करते हुए कहा कि वो देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है.
Odysse Showroom in Varanasi: देश की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Odysse Electric ने उत्तर प्रदेश के इस शहर में अपना नया शोरूम खोला है. कंपनी ने देश की स्प्रिचुअल सिटी यानी बनारस में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. कंपनी ने अपना बिजनेस का विस्तार करते हुए कहा कि वो देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है, जिसके चलते कंपनी ने बनारस में अपना पहला इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर शोरूम को खोलने का ऐलान किया है. बता दें कि ये शोरूम बनारस के लहरतारा चौराहे पर स्थित होगा.
ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा
कंपनी का कहना है कि इस नए शोरूम को खोलकर वो शहर में ग्रीन मोबिलिटी और इकोफ्रेंडली मोबिलिटी सॉल्यूशन्स को बढ़ावा दे रही है. बता दें कि ये शहर अपने कल्चर और गंगा के घाट के लिए जाना जाता है और ऐसे में शहर को और सुंदर बनाने के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोरूम खोला है.
600 स्क्वायर फीट में फैला है शोरूम
कंपनी ने बताया है कि ये शोरूम 600 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं, जो बनारस के लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में E2go, V2, Hawk, Evoqis और हाल ही में लॉन्च हुए Vader को भी खरीदा जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के सीईओ Nemin Vora ने इस अवसर पर कहा कि बनारस में कंपनी का शोरूम खोले जाने पर काफी खुशी हो रही है. हमारी कंपनी के पास जो रेंज है, वो मॉडर्न स्कूटर के साथ-साथ सस्टेनेबिलिटी को भी दर्शाती है. मौजूदा समय में हमारी कंपनी 50 से ज्यादा शहरों में अपने प्रोडक्ट बेच रही है.
कंपनी के स्कूटर्स में मिलते हैं कई फीचर्स
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई तरह के एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसमें 7 इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले, 4 ड्राइव मोड्स, 18 लीटर का बूट स्पेस, गूगल मैप नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, पोर्टेबल बैटरी, यूएसबी चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, कीलैस एंट्री समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
01:59 PM IST