निसान ने उतारा सनी का स्पेशल एडिशन, कीमत 6.99 लाख
निसान की कारों में सनी उसकी प्रमुख सेडान कार है. दुनियाभर में इस कार की बिक्री 1.60 करोड़ इकाई रही है.
इस संस्करण में निसानकनेक्ट समेत 50 से अधिक विशेष खुबियां हैं. (फाइल फोटो)
इस संस्करण में निसानकनेक्ट समेत 50 से अधिक विशेष खुबियां हैं. (फाइल फोटो)
वाहन बनाने वाली कंपनी निसान इंडिया ने मध्यम आकार की सनी सेडान कार का एक विशेष संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरुम पर इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू है. इस संस्करण में निसानकनेक्ट समेत 50 से अधिक विशेष खुबियां हैं.
डुअल एयरबैग के साथ आ रही कार
निसान मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं व्यावसायिक) हरदीप सिंह बरार ने कहा, 'एक ऐसी कंपनी होने के नाते जो हमेशा उपभोक्ताओं की प्रतिक्रियाएं चाहती हैं, हम सनी का विशेष संस्करण पेश कर गौरवान्वित हैं.' पेट्रोल एवं डीजल दोनों इंजनों में पेश इस कार में डुअल एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर भी दिये गये हैं.
2017 में लॉन्च की थी नई सनी
जब कंपनी ने 2017 में सनी को लॉन्च किया था तो पेट्रोल इंजन वाली कार में 1,498 सीसी का इंजन होगा जबकि डीजल मॉडल में 1,461सीसी का इंजन लगाया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले पेश सनी की कीमत 7.91 लाख रुपए थी
पेट्रोल सनी की कीमत 7.91 से लेकर 10.89 लाख रुपये तक थी जबकि डीजल सनी की कीमत 8.8 लाख से लेकर 10.76 लाख रुपये तक थी.
निसान के दो ब्रांड हैं भारत में
भारत में निसान के दो ब्रांड हैं- निसान और डाटसुन. इन दोनों ही ब्रांड के तहत कई तरह के मॉडल बाजार में हैं जिनमें प्रवेश स्तर की छोटी कार डाटसुन रेडिगो से लेकर एसयूवी निसान टेरेनो शामिल है. इसमें कार के अंदर जगह ज्यादा है, चलाने में सुविधाजनक है और इसका इंजन कम ईंधन खपत वाला है.
इनपुट एजेंसी से
06:27 PM IST