बहुत जल्द लॉन्च होगा भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर; कीमत- ₹36900, कंपनी करेगी ₹1000 करोड़ का निवेश
NexGen Energia To Launch Cheapest EV: कंपनी ने बताया कि 15 अप्रैल को कंपनी अपना अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने वाली है. इसकी कीमत 36900 रुपए से शुरू होगी और ये नोएडा यूनिट से ही शुरू होगा.
NexGen Energia To Launch Cheapest EV: सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स कंपनी NexGen Energia ने 1000 करोड़ का बड़ा निवेश करने वाली है. कंपनी का प्लान जम्मू-कश्मीर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करना है, जिसके लिए कंपनी 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. बता दें कि ये नोएडा स्थित कंपनी है और मौजूदा समय में केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है. इसके लिए कंपनी कश्मीर वैली या फिर कठुआ इंडस्ट्रियल एरिया में 100 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है. हाल ही में कंपनी ने एक और स्ट्रैटेजिक ऐलान किया था. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि कंपनी बहुत जल्द भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है.
जम्मू-कश्मीर में खुलेगा नया EV प्लांट
मेक इन इंडिया के साथ-साथ हम आत्म भारत के सपने को भी साकार करने पर फोकस कर रहे हैं. NexGen Energia के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने पीटीआई को बताया कि हम जम्मू कश्मीर में एक ईवी प्लांट को तैयार करने पर काम कर रहे हैं. इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता किया है, जिसके जरिए कंपनी 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है.
15 अप्रैल को लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
उन्होंने आगे कहा कि ये प्लांट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से 1 लाख लोगों को रोजगार देने वाला है. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि 15 अप्रैल को कंपनी अपना अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने वाली है. इसकी कीमत 36900 रुपए से शुरू होगी और ये नोएडा यूनिट से ही शुरू होगा.
कंपनी ने बायोगैस लगाने का किया था ऐलान
TRENDING NOW
कंपनी ने हाल ही में गुजरात में एक कंप्रेस बायोगैस (CBG) प्लांट को इंस्टॉल करने का ऐलान किया था. इसके लिए कंपनी 3000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है. इसी ऐलान के ठीक बाद कंपनी ने कश्मीर में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की घोषणा की है.
इलेक्ट्रिक बस और कार पर भी फोकस
कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि बीते हफ्ते उन्होंने सड़क और राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की थी, जहां कंपनी ने सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स जैसे CBG और इंडिया मेड इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रस्तावों को पेश किया था. कंपनी के पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की काफी रेंज है, जो बहुत जल्द लॉन्च होने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक बस, ट्रक और कार को भी तैयार करेगी.
04:37 PM IST