Renault ने भारत में उतारी ऑटोमेटिक Triber, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत
Renault Triber Easy-R AMT में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है.
Renault ने ट्राइबर का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स एडिशन भारतीय बाजार में पेश किया.
Renault ने ट्राइबर का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स एडिशन भारतीय बाजार में पेश किया.
कार बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स (AMT) एडिशन भारतीय बाजार में पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है.
रेनॉ इंडिया ने कहा कि उसने ट्राइबर ईजी-आर एएमटी (Renault Triber Easy-R AMT) की बुकिंग शुरू कर दी है. इसके तीन मॉडल आरएक्सएल (RXL), आरएक्सटी (RXT) और आरएक्सजेड (RXZ) उपलब्ध होंगे. हर मॉडल अपने मैनुअल गियर बॉक्स संस्करण से 40,000 रुपये महंगा होगा.
कंपनी के इन मॉडल की शोरूम कीमत 6.18 लाख रुपये (Renault Triber RXL), 6.68 लाख रुपये (Renault Triber RXT) और 7.22 लाख रुपये (Renault Triber RXZ) है.
TRENDING NOW
रेनॉ के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि ट्राइबर का ऑटोमेटिक संस्करण उसके आकर्षण को और बढ़ाएगा.
ट्राइबर ईजी-आर एएमटी (Renault Triber Easy-R AMT) में एक लीटर और 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 72hp पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्राइबर का 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ माइलेज 20 किलोमीटर/ लीटर होने का दावा किया गया है. Triber एक 7-सीटर वाली MPV है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Renault Triber Easy-R AMT में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम ऐप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है.
इस गाड़ी में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडोज जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.
05:58 PM IST