इस एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हर 5km पर लगेंगी ये पट्टी
Nagpur-Mumbai Samruddhi Expressway: नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना की हालिया घटनाओं के मद्देनजर मोटरवाहन चालकों को सतर्क करने के लिए मार्ग पर हर पांच किलोमीटर की दूरी पर ‘रंबल स्ट्रिप’ (कंपन पट्टी) बिछाई जाएंगी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Nagpur-Mumbai Samruddhi Expressway: एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (MSRDC) ने नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अहम कदम उठाया है. MSRDC ने इस एक्सप्रेस-वे पर रंबल स्ट्रिल यानी कि कंपन पट्टी लगाने का ऐलान किया है. नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना की हालिया घटनाओं के मद्देनजर मोटरवाहन चालकों को सतर्क करने के लिए मार्ग पर हर पांच किलोमीटर की दूरी पर ‘रंबल स्ट्रिप’ (कंपन पट्टी) बिछाई जाएंगी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
1 साल में 3500 दुर्घटनाएं
रंबल स्ट्रिप सड़क पर बनाए जाने वाले एक प्रकार के गति अवरोधक हैं. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमएसआरडीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2022 में एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन शुरू होने के बाद से कम से कम 3,500 दुर्घटनाओं की सूचना मिली है.
701 km है एक्सप्रेस-वे की लंबाई
उन्होंने बताया कि 701 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का नागपुर से भरवीर (582 किलोमीटर) के बीच का मार्ग वाहनों के लिए खुला है और इस खोलने के बाद से सितंबर तक मार्ग पर करीब 49 लाख वाहनों की आवाजाही हुई है. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना अभी योजना तैयार किए जाने के चरण में है.
हर 5 km पर बिछेंगी रंबल स्ट्रिप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि हर पांच किलोमीटर पर ‘रंबल स्ट्रिप’ बिछाई जाएंगी. वर्तमान में ये पट्टियां करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बनी हैं. हम नियमित अंतराल पर वाहनों की गति की निगरानी के लिए कैमरे लगाने पर भी विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमएसआरडीसी सड़क किनारे मूर्तियां और पेंटिंग लगाने की योजना बना रहा है, ताकि मार्ग नीरस न लगे.
मैक्सिमम स्पीड लिमिट को कम करने पर फोकस
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हाल में दावा किया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों के लिए मान्य अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा घटाई जा रही है तो लोग इसका इस्तेमाल क्यों करेंगे और परियोजना नुकसान में जाएगी.
03:48 PM IST