M&M अमेरिकी बाजार में नहीं उतारेगी ये कार, Alturas G4 के लॉन्च के दिन सामने आई ये बात
घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने SsangYong ब्रांड को अमेरिकी बाजार में उतारने की योजना को फिलहाल टाल दिया है.
M&M अमेरिकी बाजार में नहीं उतारेगी ये कार (फोटो : pulsenews)
M&M अमेरिकी बाजार में नहीं उतारेगी ये कार (फोटो : pulsenews)
घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने SsangYong ब्रांड को अमेरिकी बाजार में उतारने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी निकट भविष्य में सांगयोंग मोटर कंपनी की ब्रांड वाली कारों को भारतीय बाजार में भी उतारने की इच्छुक नहीं है. Mahindra & Mahindra के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने एसयूवी Alturas G4 को भारतीय बाजार में उतारे जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में कहा कि अगर हम अमेरिकी बाजार में SsangYong को उतारते तो संभवत: किसी और नाम से यह करते. वास्तव में हमने फिलहाल इसे (अमेरिकी बाजार में उतारे जाने को) टाल दिया है.
वह दक्षिण कोरिया स्थित अपनी इस अनुषंगी कंपनी के नाम में बदलाव की योजना से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2011 में सांगयोंग का अधिग्रहण किया था. गोयनका ने कहा कि इस मुद्दे पर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. कुछ लोग जहां नाम में बदलाव के पक्ष में हैं, वहीं अन्य इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे वैश्विक वितरक इसके खिलाफ हैं. अब तक हमने इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया है क्योंकि यह मामला फिलहाल हमारी प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है.
पिछले साल अमेरिका के डेट्रॉयट में कंपनी के एक नये संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने इस बात के संकेत दिये थे कि कंपनी सांगयोंग के नाम से अमेरिकी बाजार में उतर सकती है. हालांकि, कंपनी ने बाद में अमेरिकी बाजार में महिंद्रा ब्रांड से ही रौक्सर मॉडल को उतारा.
TRENDING NOW
No better place to launch the car that will redefine royalty than a palace. The much-awaited Alturas G4 has arrived to #FUTURise luxury.
Learn more: https://t.co/KcARuAPrsQ pic.twitter.com/qyQLF23r5W
— Mahindra Rise (@MahindraRise) November 24, 2018
सांगयोंग को भारत में लाने के बारे में पूछे जाने पर गोयनका ने कहा कि निकट से लेकर मध्यम अवधि तक हम सांगयोंग के यहां आने की संभावना नहीं देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में महिंद्रा के अच्छी तरह स्थापित नाम होने के कारण इसकी कोई जरूरत नहीं है.
08:45 PM IST